कटनी -: एक और पूरा देश कोरोना जैसी भीषण महामारी से लड़ रहा है वही कुछ विकृत मानसिकता के लोगो की वजह से बच्चियां भी सुरक्षित नही महसूस कर पा रही, जैसे जैसे कोरोना महामारी से थोड़ा राहत मिलने जा रही है वही ऐसी विकृत मानसिकता के लोगो की वजह से जिले ने महिला संबधित अपराध में लग पा रही है।
जिले के NKJ थाना क्षेत्र में कल एक युवती के साथ बलात्कार के मामले के बाद एक नाबालिग बच्ची के साथ भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जिसमे बलात्कारी युवक सहित छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था
वही आज जिले के कुठला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को एक युवक बहला फुसलाकर का ऑटो में बैठाकर ले गया था जहां उससे मंदिर ले जाकर जबरजस्ती शादी की और उसे किराए के मकान में जाकर उसके साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया। नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर कुठला पुलिस ने अपराध क्र. 333/2021 धारा 363 ,366 ,376(2)(N) त.हि.5(L)6 पॉस्को एक्ट कायम कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक विपिन सिंह , परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा , उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत , सउनि रजनीश भदौरिया , प्र.आर. संदीप बाल्मिक , प्र.आर.अविनाश मिश्रा , आर . राकेश त्रिपाठी ,, मोहन मण्डलोई , दिनेश सेन , म.आर. रितिका सिंह की विशेष भूमिका रही है ।
0 टिप्पणियाँ