Subscribe Us

Responsive Advertisement

कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने वालो के वाहन होने जप्त, पैनाल्टी के साथ देनी होनी RTPCR टेस्ट रिपोर्ट -: संदीप मिश्रा ASP

कटनी -: पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में कटनी सीमान्तर्गत लॉकडाउन नियमो के  उल्लंघन एवं बिना मास्क के शहर में बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों को  पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे है ,नोटिस का जबाब न देने वाले वाहन मालिकों से वाहन क्रेन के माध्यम से उठाकर संबधित थानों में खड़ा कराया जाएगा , 
Asp संदीप मिश्रा ने बताया कि जिन वाहन मालिकों ने जारी किए नोटिसों के जवाव नही दिए आज थाना प्रभारी माधवनगर एवं थाना प्रभारी यातायात द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर कुछ वाहन चालकों के वाहनो को क्रेन के माध्यम से उठाकर संबंधित थाना में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। अब वाहन स्वामी द्वारा RTPCR  टेस्ट रिपोर्ट जमा करने पर तथा संतुष्टिपूर्वक उत्तर देने पर ही वाहनो को छोड़ा जावेगा ।  इन वाहन चालको/स्वामी के ऊपर लाइसेंस अथवा अनुज्ञप्ति निलंबन कि कार्यवाही पृथक से आरटीओ कार्यालय से की जावेगी।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ