Subscribe Us

Responsive Advertisement

साढ़े सात लाख रुपये कीमती अवैध शराब की 1450 लीटर(165 पेटी)जप्त, पिकअप सहित आरोपी युवक गिरफ्तार , पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन पर हुई कार्यवाही

कटनी -: पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा इनदिनों जिले में अवैध गतिविधियों के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके बाद। लगातार जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद  आज  बड़वारा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चंदिया जिला उमरिया तरफ से एक पिकअप क्र . MP 18 GA 1007 मे अवैध रूप से शराब बड़वारा तरफ आ रही है कि सूचना से वरिष्ठ  अधिकारियो को अवगत कराया गया जिसके बाद  165 पेटी अवैध शराब परिवहन करते चालक गिरफ्तार कर एक अन्य पर भी मामला दर्ज किया गया है। 

 बताया जा रहा है कि जप्त की गई अवैध शराब साढ़े 7 लाख रुपए कीमती है । पुलिस ने ट्रक चालक समेत 1 अन्य पर आबकारी एक्ट 34(2) तहत  कार्यवाही कर गिरफ्तार किया ,उमरिया जिले से कटनी की ओर लाई जा रही थी 165 पेटी अवैध शराब। बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायतकलां बस स्टैंड के पास की कार्यवाही, एसपी मयंक अवस्थी ने बड़वारा प्रभारी सहित टीम  को किया पुरस्कृत।

कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका  उप पुलिस शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी उनि रोहित डोंगरे को टीम प्रभारी नियुक्त कर टीम मे उनि एल.पी.विश्वकर्मा , सउनि अवध भूषण दुवे , सउनि रवि शुक्ला , प्र.आर .319 रघुबीर सिंह , आर . 598 संतोष , आर . 499 जयंत कोरी , आर . 720 आशीष , आर.चालक 422 अभय यादव को

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ