Subscribe Us

Responsive Advertisement

21 जून से प्रारंभ होगा कोरोना टीकाकरण का महा-अभियान,आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ लाएं और अपना सुरक्षा कवच पायें

कटनी :- सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही 21 जून से कटनी जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ होगा। कोरोना टीकाकरण के इस महा अभियान में मिशन मोड पर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच के रुप में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। 21 जून को वेक्सीनेशन के लिये जिले में 128 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर ऑनसाईट पंजीयन के माध्यम से सुगमता से नागरिकों के टीकाकरण का कार्य होगा। यदि आप पात्र हैं, तो ना कतरायें, ना घबरायें, आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण करायें।

कटनी शहरी क्षेत्र के लिये जिला प्रशासन द्वारा 57 टीकाकरण केन्द्र स्थापित कये गये हैं। इन केन्द्रों में 21 जून की सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा।

21 जून को कटनी शहरी क्षेत्र में 57 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      पुरानी कचहरी कटनी, जिला चिकित्सालय कटनी, एम0 जी0 एम0 हॉस्पिटल कटनी, चांडक हॉस्पिटल कटनी, मां दुर्गा हॉस्पिटल आदर्श कॉलोनी कटनी, धर्मलोक हॉस्पिटल आदर्श कॉलोनी कटनी, बाबा माधवशाह हॉस्पिटल माधवनगर कटनी, माँ लक्ष्मी हॉस्पिटल दुगाड़ी नाला कटनी, श्री हॉस्पिटल बरगवां कटनी, जी0 जी0 नर्सिंग होम बरगवां कटनी, पुष्पाजंली नर्सिंग होम डन कॉलोनी कटनी, रेलवे हॉस्पिटल एन0 के0 जे0 कटनी, ऑर्डिनेंस हॉस्पिटल कटनी, ए0 सी0 सी0 हॉस्पिटल कटनी, झूलेलाल मंदिर माधव नगर कटनी, पंजाबी धर्मशाला माधवनगर कटनी, सेवा भारती सरस्वती स्कूल कटनी, सिंधु भवन नई बस्ती कटनी, तिलक कॉलेज कटनी, गहोई धर्मशाला पुरानी बस्ती कटनी, के0 सी0 एस0 स्कूल कटनी, दिगम्बर जैन धर्म शाला सिटी कोतवाली के सामने कटनी, कृषि उपज मंडी पहरूआ कटनी, साधुराम स्कूल सुभाष चैक कटनी, गुलाबचंद स्कूल स्टेशन रोड कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 वेंकट वार्ड कटनी, उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर कटनी, शासकीय पुरवार कन्या शाला सिविल लाईन कटनी में वेक्सीनेशन कार्य होगा।

      इसके साथ ही धन्ती बाई स्कूल चांडक चैक कटनी, यशोदा बाई पुत्री शाला हीरागंज कटनी, तिलक राष्ट्रीय स्कूल जालपा वार्ड कटनी, कनकने स्कूल गांधी गंज कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 रघुनाथ गंज कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 अमकुही, शासकीय प्रा0 शा0 कैरेन लाईन माधव नगर कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 खैवर लाईन माधवनगर कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 रावर्ड लाईन माधवनगर कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 नदी पार कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 पहरूवा कटनी, शासकीय प्रा0 शा0 पुरैनी कटनी, नगर निगम जोन कार्यालय खिरहनी कटनी में टीकाकरण कार्य होगा।

      वहीं बस स्टेंड ऑडिटोरियम कटनी, एच0 डी0 मेमोरियाल स्कूल माई नदी कटनी, नालंदा स्कूल सिविल लाईन कटनी, सेंटपाल स्कूल सिविल लाईन कटनी, छात्र संग्राम परिषद स्कूल गायत्री नगर कटनी, शहरी प्रा0 स्वा0 के0 लखेरा, सिंधि स्कूल नई बस्ती कटनी, कटनी डिग्री कॉलेज आधारकाप कटनी, सिकागो पब्लिक स्कूल मानसरोवर कॉलोनी कटनी, ए0एस0एम0 स्कूल रबर फैक्ट्ररी कटनी, शासकीय पशु चिकित्सालय एच0पी0 गैस एंजेंसी के सामने गर्ग चैराहा, रसकला संगीत कालेज कटनी, बारडोली कॉलेज कटनी, विजिडम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग पहरूवा कटनी, संजीवनी क्लीनिक कुशवाहा नगर कटनी, गरूनानक स्कूल बरही रोड कटनी में वेक्सीनेशन के महा-अभियान के तहत कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किये गये हैं 71 टीकाकरण केन्द्र

      21 जून से सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही कटनी जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ होगा। कोरोना टीकाकरण के इस महा अभियान में मिशन मोड पर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच के रुप में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्सीनेशन कार्य पर विशेष जोर देते हुये कार्ययोजना बनाई गई है। ब्लॉकस्तर के संकट प्रबंधन ग्रुप की मीटिंग में लिये गये निर्णय अनुसार 71 टीकाकरण केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन केन्द्रों पर ऑनसाईट पंजीयन के माध्यम से सुगमता से नागरिकों के टीकाकरण का कार्य होगा। यदि आप पात्र हैं, तो ना कतरायें, ना घबरायें, आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण करायें।

      जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये जिला प्रशासन द्वारा 71 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्रों में 21 जून की सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा।

बड़वारा और बरही क्षेत्र में 12 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

            जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को बड़वारा और बरही क्षेत्र अंतर्गत 12 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इनमें सामु0 स्वा0 के0 बड़वारा, अमाडी पंचायत भवन, मायमिक शाला पौंड़ी, माध्यमिक शाला भवन चांदन बछरवारा, खरहटा पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र भजिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही, खितौली पंचायत भवन, बालक माध्यमिक शाला पिपरिया कला, उप स्वास्थ्य केन्द्र बगैहा और पंचायत भवन कुआं में वेक्सीनेशन कार्य किया जायेगा।

बहोरीबंद क्षेत्र में 10 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को बहोरीबंद क्षेत्र अंतर्गत 10 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। जिसमें शासकीय कन्या शाला बहोरीबंद, प्रा0 स्वा0 के0 स्लीमनाबाद, प्रा0 स्वा0 के0 बाकल, प्रा0 स्वा0 के0 तेवरी, इमलिया पंचायत भवन, पटीकला पंचायत भवन, पटोरी पंचायत भवन, मझगवां पंचायत भवन, पटीराजा पंचायत भवन, गौरहा पंचायत भवन में टीकाकरण सत्र का आयोजन होगा।

ढ़ीमरखेडा क्षेत्र में 14 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को ढीमरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत 14 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इनमें सरस्वती शिशु मंदिन उमरियापान, शासकीय मा0 शा0 ढ़ीमरखेड़ा, शासकीय मा0 शा0 दशरमन, शासकीय कन्या शाला सिलौंडी, शासकीय मा0 शा0 खमतरा, शासकीय मा0 शा0 भनपुराकला, शासकीय मा0 शा0 शुक्ल पिपरिया, शासकीय मा0 शा0 कटरिया, शासकीय मा0 शा0 झिन्नापिपरिया, शासकीय मा0 शा0 मुरवारी, शासकीय माध्यमिक शाला धरवारा, प्राथमिक शाला कारोपानी, शासकीय माध्यमिक शाला पोंड़ी कला, शासकीय माध्यमिक शाला बम्हनी में भी कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

कन्हवारा क्षेत्र में 13 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को कन्हवारा क्षेत्र अंतर्गत 13 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इनमें प्रा0 स्वा0 के0 कन्हवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पइाड़ी, इमलिया पंचायत भवन, गुलवारा पंचायत भवन, प्राथमिक शाला घंघरी खुर्द, जरवाही पंचायत भवन, बड़ेरा पंचायत भवन, पड़रिया पंचायत भवन, माध्यमिक शाला भवन बिस्तरा, जुहला पंचायत भवन, कया शाला भवन हीरापुर कौडि़या, प्राथमिक शाला भवन हिरवारा और पंचायत भवन खरखरी में वेक्सीन लगाई जायेगी।

रीठी क्षेत्र में 12 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को रीठी क्षेत्र अंतर्गत 12 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इन केन्द्रों में शासकीय कन्या मा0 शा0 रीठी, प्रा0 स्वा0 केन्द्र बिलहरी, उप स्वा0 केन्द्र बड़ागांव, उप स्वा0 केन्द्र इमलाज, उप स्वा0 केन्द्र हरद्वारा, पंचायत भवन देवरीकला, माध्यमिक शाला पिपरिया परौहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र उमरिया, माध्यमिक शाला देवगांव, माध्यमिक शाला बरजी और माध्यमिक में भी टीकाकरण किया जायेगा।

विजयराघवगढ़ क्षेत्र में 10 स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा

      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 21 जून को विजयराघवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 10 केन्द्र वेक्सीनेशन के लिये चिन्हित किये गये हैं। इन केन्द्रों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विजयराघवगढ, ए0 सी0 सी0 स्कूल कैमोर, कुंदरेही पंचायत भवन, शाला भवन पथरहटा, शाला भवन डीघी, गुहावल पंचायत भवन, देवराकला शाला भवन, चपना पंचायत भवन, बड़ारी पंचायत भवन, अमेहटा पंचायत भवन में कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ