कटनी -:जिले में भी कोरोना वेक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ हुआ। अब इस अभियान के तहत 23 जून को जिले के निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में सत्र आयोजित होंगे। कोरोना टीकाकरण के इस महा अभियान में मिशन मोड पर जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये सुरक्षा कवच के रुप में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। 23 जून को वेक्सीनेशन के लिये जिले में 88 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। यदि आप पात्र हैं, तो ना कतरायें, ना घबरायें, आधार कार्ड या शासन द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लेकर अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण करायें।
कटनी शहरी क्षेत्र के लिये जिला प्रशासन द्वारा 26 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इनमें से कुछ केन्द्रों में ऑनलाईन पंजीयन की भी व्यवस्था की गई है। समस्त 26 केन्द्रों पर ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन की व्यवस्था रहेगी। वहीं 21 केन्द्रों के पर ऑनलाईन और ऑनस्पॉट दोनो ही माध्यमों से टीकाकरण कराया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर जाकर किया जा सकता है। 22 जून की रात 9 बजे से ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल पर किया जा सकेगा। 2 केन्द्रों में ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन के दूसरे डोज की व्यवस्था भी की गई है। इनमें पुरानी कचहरी कटनी और नगर निगम कार्यालय शामिल हैं। इन सभी निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में 23 जून की सुबह 10 बजे से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होगा।
शहरी क्षेत्र के लिये 23 जून को होने वाले टीकाकरण के लिये 26 केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इनमें पुरानी कचहरी परिसर में ऑनलाईन और ऑनस्पॉट के माध्यम से प्रथम और द्वितीय डोज का वेक्सीनेशन होगा। चाण्डक हॉस्पिटल, बाबा माधवशाह हॉस्पिटल कटनी, श्री हॉस्पिटल बरगवां, ऑर्डिनेन्स हॉस्पिटल, सेवा भारती सरस्वती स्कूल में ऑनलाईन और ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन होगा। सिंधु भवन नई बस्ती, तिलक कॉलेज में वेक्सीनेशन सत्र आयोजित किये जायेंगे।
इसके साथ ही गहोई धर्मशाला पुरानी बस्ती, दिगम्बर जैन धर्मशाला सिटी कोतवाली के सामने, कृषि उपज मण्डी पहरुआ, शासकीय प्राथमिक शाला वेंकट वार्ड, धन्ती बाई स्कूल चाण्डक चौक, शासकीय प्राथमिक शाला पुरैनी, नगर निगम जोन कार्यालय खिरहनी, बस स्टेण्ड ऑडिटोरियम, छात्र संग्राम परिषद् स्कूल गायत्री नगर, शिकागो पब्लिक स्कूल मानसरोवर कॉलोनी कटनी, रसकला संगीत कॉलेज, तिलक कॉलेज, गुरुनानक स्कूल बरही रोड, सिंधु भवन नई बस्ती में भी ऑनलाईन और ऑनस्पॉट वेक्सीनेशन होगा।
वहीं ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से रेल्वे हॉस्पिटल एनकेजे, एसीसी हॉस्पिटल, झूलेलाल मंदिर माधवनगर, पंजाबी धर्मशाला माधवनगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखेरा और कार्यालय नगर निगम कटनी टीकाकरण केन्द्रों में नागरिक अपना वेक्सीनेशन करा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ