कटनी-: जीआरपी के हत्थे 3 ऐसे लोगो लगे जिनके पास से 1 या 2 किलो नही बल्कि 14 किलो सोने से बने आभूषणों लगे है जिनकी अनुमानित कीमत 7 करोड़ बताई गई है बड़ी बात ये है ये लोग पहले भी कई बार इस तरह कटनी में सोने चांदी के आभूषणों की डिलेवरी कर चुके। लेकिन इस बार जीआरपी पुलिस का सूचना तंत्र अपना काम कर गया और तीनों आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। जीआरपी टीआई आरके पटेल ने बताया कि तीनों शख्स ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से कटनी सोने के आभूषणों की डिलीवरी करने आए हुए थे सूरत से आए हुए थे। तभी उन्हें गश्त दौरान पकड़ कर पूछताछ की गई शक होने पर उनको थाने लाकर बैग चैक किया जिसमें लगभग 14 किलो सोना बरामद हुआ जिनकी खरीदी कीमत 7 करोड़ के करीब है। मामले की जानकारी इनकम टैक्स व जीएसटी विभाग को दी गई। जिसके बाद जबलपुर की टीम मौके पर आकर कागजातों की जांच कर रहे है फिलहाल पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत मामला दर्जकर पूरे सोने को जब्त कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ