Subscribe Us

Responsive Advertisement

पुलिसकर्मियों के लिये एसबीआई ने शुरु की विशेष सैलरी पैकेज योजना , पुलिसकर्मियों का अब 30 लाख रुपये तक का होगा दुर्घटना बीमा

कटनी - कोरोना काल में भारतीय स्टेट बैंक ने पुलिसकर्मियों के लिये विशेष सैलरी पैकेज योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पुलिसकर्मियों का 30 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा किया जायेगा। इसके पहले यह बीमा पांच लाख रुपये तक का ही था। इस योजना की शुरुआत जून माह के प्रथम सप्ताह से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की गई है।

            बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार बेहेरा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी से मुलाकात कर इस योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया कि इस योजना में वेतन खाता धारकों को 30 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, 1 करोड़ का वायु दुर्घटना बीमा, 30 लाख का स्थायी अपंगता बीमा एवं 10 लाख का आंशिक अपंगता बीमा, 2 माह का अग्रिह वेतन ओव्हरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।  क्षेत्रीय कार्यालय कटनी अंतर्गत कटनी जिले में स्थित समस्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखायें आती हैं। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर उद्यम बानराजितेन्द्र कुमार पटेल सहायक प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ