कटनी:-धरती का असल मायने में श्रृंगार वृक्ष हैं। वृक्ष ही प्रकृति के प्राकृतिक ऑक्सीजन सिलेण्डर हैं, जो हमेंशा हमें प्राणदायी ऑक्सीजन देते हैं। इनके संरक्षण के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा सामान्य वन मण्डल कटनी के अंतर्गत विलायत खुर्द में 30 हजार पौधों का रोपण किया गया। यह पौधे आरडीएफ योजना के तहत रोपे गये हैं।
70 हैक्टेयर भूमि में फेन्सिंग की व्यवस्था के साथ इन पौधों की सुरक्षा का इंतजाम भी किया गया है। बड़वारा वृत्त के विलायतकला खुर्द में रविवार को क्षेत्रीय विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला पंचायत की जिला वन समिति अध्यक्ष प्रगति राय, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा के द्वारा मिश्रित वृक्षारोपण के तहत पौधों का रोपण किया गया।
रेंज ऑफीसर डॉ. गौरव सक्सेना ने जानकारी देते हुये बताया कि विलायतकला खुर्द में बिगड़े वनों का सुधार कार्यक्रम के तहत 8 से अधिक प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया है। इनमें फलदार और दुर्लभ प्रजाति के पौधे शामिल हैं। नीम, महुआ, आंवला, करंज, पीपल, हर्रा, बहेरा, चीरस सहित अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे गये हैं।
पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित जनों को पौधों के संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। इस दौरान स्थापित की गई सेल्फी पॉईन्ट पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने वृक्षों के रोपण, रक्षा का संकल्प लिया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य धीरेन्द्र सिंह, एसडीओ फॉरेस्ट ओपी बघेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ