Subscribe Us

Responsive Advertisement

कोरोना कर्फ्यू के बाद जिला अनलॉक, प्रारंभ हुई आर्थिक गतिविधियां ,व्यवस्थायें रहें दुरुस्त, कलेक्टर और एसपी ने संभाला मोर्चा, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने की दी समझाईश

कटनी -:कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया था। 55 दिन के कोरोना कर्फ्यू के बाद मंगलवार को जिले में आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ हुईं। गृह विभाग एवं जिला क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप, ब्लॉक, ग्राम एवं वॉर्डस्तरीय क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप के सुझाव के आधार पर जिले के लिये विस्तृत कार्ययोजा बनाकर अनलॉक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। नगर निगम क्षेत्र में पाजीटिविटी रेट पांच प्रतिशत से कम होने पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने गृह विभाग के निर्देशों के तहत 50 प्रतिशत दुकानों को खोलने के आदेश दिये थे। जिसकी डिटेल्ड कार्ययोजना नगर निगम द्वारा तैयार की गई। जिसके अनुसार मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र में भी आर्थिक गतिविधयां प्रारंभ हुईं।

            अनलॉक में व्यवस्थायें दुरुस्त रहें, इसके लिये कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सोमवार को ही पुलिस और प्रशासनिक अमले को निर्देशित किया था। इसके मद्धेनजर मंगलवार की सुबह से ही राजस्व, पुलिस और नगर निगम की टीम फील्ड पर मुस्तैदी से जुटी रही। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित किये गये स्थानों पर ही फल, सब्जी की दुकानें खुलीं। नगर निगम क्षेत्र में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खुलने और बंद होने को लेकर जारी किये गये निर्देशों का पालन भी व्यवसायियों द्वारा किया गया।

कलेक्टर और एसपी ने संभाली कमान

अनलॉक का पालन कड़ाई से हो, सभी कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करें, यह अपील कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई। मंगलवार को सुबह 11 बजे से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने नगर निगम क्षेत्र की कमान संभाली। दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड, माधवनगर, मिशन चौक, झण्डा बाजार, गोल बाजार, सुभाष चौक मार्केट, रेल्वे स्टेशन तिराहा मार्केट, गर्ग चौराहा मार्केट, घंटाघर क्षेत्र, सराफा बाजार सहित शहर के अन्य हिस्सों का विजिट किया। साथ ही सक्रियता के साथ जारी आदेशों का पालन कराने के निर्देश प्रशासनिक अमले को दिये।

   कलेक्टर ने किया व्यापारियों से संवाद

            शहर भ्रमण के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने व्यापारियों से संवाद भी किया। उन्होने अनलॉक को लेकर जारी आदेश की जानकारी ली और उनका फीडबैक प्राप्त किया। उनकी शंकाओं और समस्याओं का निदान भी किया। इस दौरान श्री मिश्रा ने सभी व्यवसायियों से कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराने की बात कही। उन्होने कहा कि आपकी, हम सबकी सुरक्षा के लिये जरुरी है कि हम कोरोना अनुकूल व्यवहार का सख्ती से पालन करें। व्यवस्थित ढंग से मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिंग अपनायें और बार-बार हाथ धोयें।

हमें आपकी चिन्ता

            फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड में सब्जी व्यवसायियों के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी कलेक्टर और एसपी ने लिया। इस दौरान कलेक्टर मिश्रा ने सब्जी दुकानदारों से संवाद भी किया। उन्होने कहा कि शासन-प्रशासन को आपकी चिन्ता है। इसलिये हमने आपके लिये प्राथमिकता पर ऑनसाईट पंजीयन कराकर आपका वेक्सीनेशन कैम्प कराया है। अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप कोविड अनुकूल व्यवहार को अपनाते हुये दुकानों का संचालन करें।

भ्रम किया दूर, सुनी समस्यायें, किया निराकरण

            नगर निगम क्षेत्र में दुकानों के संचालन को लेकर कुछ स्थानों पर भ्रम की स्थिति बनी। जिस पर तुरंत अपर कलेक्टर रोहित सिसोनिया और एएसपी संदीप मिश्रा ने मोर्चा संभाला। दोनों ही अधिकारियों ने गृह विभाग के दिशा-निर्देशों की जानकारी व्यापारियों को दी। उनकी समस्यायें सुनीं, उन्हें समझाईश दी और व्यवस्थाओं में सहयोग करने की अपील भी की। जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आये। व्यापारियों ने जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत अपनी दुकानों का संचालन प्रारंभ किया।

माधवनगर भी पहुंचे कलेक्टर और एसपी

            सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र के साथ ही अपने विजिट पर कलेक्टर और एसपी माधवनगर पहुंचे। जहां दोनों ही अधिकारियों मार्केट क्षेत्र का जायजा लिया। साथ ही दुकानों के संचालकों से बात की। उनसे प्रतिक्रियायें लीं। साथ ही संचालकों को अनिवार्य रुप से कोविड गाईड लाईन का पालन करने, मास्क का उपयोग करने तथा हाथों को समय समय पर साफ करते रहने के संबंध में भी समझाईश दी। इस दौरान कलेक्टर ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को भी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया।

इस दौरान आयुक्त नगर निगम सत्येन्द्र सिंह धाकरे, एस.डी.एम बलवीर रमन, सी.एस.पी शशिकांत शुक्ला व अन्य अधिकारियों भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ