कटनी -: एक सरकार बनाने में हर उस शख्स की भूमिका होती हैं जो अपना वोट देश को समृद्ध बनाने के लिए डालता है ओर एक जनप्रतिधि चुनकर सोचता है ये हमारा भला करेंगे। लेकिन उनकी ये सोच शासन में बैठी सरकारे सत्ता के नशे में कब का भुला चुकी हैं शायद इसलिये उन्हें महंगाई के नीचे दबी जनता अब नजर आना बंद हो गई। ये हम नही बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का कहना है देखा जाए तो उनकी ये हर एक बात सही बैठ रही हैं डीजल पेट्रोल से लेकर रसोई गैस व तेल लोगो के घरों का बजट बिगड़ रही है। हालांकि विपक्ष में बैठी कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां महंगाई का विरोध करने लगी है कुछ ऐसा ही मध्यप्रदेश के कटनी जिले में आज देखने मिला जहां डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामो पर कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक सदस्य दिव्यंशु मिश्रा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिथलेश जैन समेत कई कांग्रेस नेता साइकल चलाकर प्रदर्शन करने पहुंचे। और कोतवाली स्थित पेट्रोल पंप पर अनेको स्लोगन से भरी तख्तियां के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया। किसी मे पीएम मोदी से इस्तीफा मांगा तो किसी मे महंगाई कम करने की मांग। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन ने बताया कि बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामो के चलते हमारे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घरों से साइकल चलाकर यहां तक पहुंचे है और अपना विरोध दर्ज कराया है कांग्रेस सरकार में पेट्रोल 60 तो डीजल 40 था यही नही खाने का तेल भी 80 रुपए लीटर था लेकिन भाजपा की सरकार आते ही इनके दाम बढ़ते जा रहे हैं। हम ऐसी सरकार का विरोध करते है और जब तक ये महंगाई कम होती हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। मांग यही मानने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने से भी नही चूकेंगे। आपको बता दे कटनी में पेट्रोल के दाम जनवरी में 93 रुपए थे और अब 106 दर्ज हुए है। 13 रूपए उन दिनों में बढ़े जब देश लॉक डाउन व आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। फिलहाल अब देखना ये है मौजूदा सरकार जनता को राहत देने के मूड़ में है भी या मुश्किलें बढ़ते में।
0 टिप्पणियाँ