कटनी - जिले के NKJ थाना क्षेत्र में सरसवाही के जंगल मे चार दरिंदो से बचकर पीड़िता ने थाना कोतवाली जाकर रिपोर्ट करायी , पीड़िता के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया था। जिसका नंबर याद नही है पर वह व्यक्ति अपना नाम महेन्द्र सोनी बताया और मोबाइल के टू कॉलर में जगत चौहान जग्गा डाकू सो कर रहा था । पीड़िता के द्वारा पूछा की तुम्हें मेरा मोबाइल नंबर किसने दिया तब उसने बताया कि किसी रानी बर्मन ने नंबर दिया हैं फिर उसी मोबाइल नंबर से तीन चार बार फोन आया और बोला की तुम्हें लेपटाप में घर बैठे काम करना है । पीड़िता द्वारा कहा गया कि मेरे पास लेपटाप नही है । तब उसने बोला कि तुम दुर्गा चौक आ जाओं में तुम्हें ऑफिस ले जाकर समझादूंगा तब मे अपनी स्कूटी से करीबन 8:00 बजे रात दुर्गाचौंक पहुंची पेट्रोल पंप के पास एक 6 फिट का व्यक्ति मिला जो सफेद सर्ट पहना था । जिसकी हुलिया चहरा गौरा हल्की दाढ़ी थी । जिसको देखने से पहचान लेंगी । तब उसने बोला चलों काम समझा देता हूँ । तब मेरी स्कूटी में वह व्यक्ति चला रहा था । और पीडिता को पीछे बैठाकर आगे ले जाते गया । तब मुझे लगा कि वह व्यक्ति दूर ले जा रहा है । पीड़िता द्वारा रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रूका और पीड़िता का विवों कंपनी का मोबाइल छीन लिया और बुरी नियत से पीड़िता का जबरजस्ती बाया हाथ पकड़ लिया तभी उसके तीनों दोस्त और आं गये जो लोग गलत गलत बोलने लगे और वह व्यक्ति पीड़िता के बाल पकड़कर धक्का दिया जिससे गिर गई तब चारो लोग मिलकर कहने लगे कि पत्थर पटक कर जॉन से खतम कर देगे कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क. 0 / 21354,392.506 ताहि 0 का कायम कर घटना स्थल थाना एन.के.जे.कटनी का पाये जाने से असल अपराध कायमी हेतु दिनांक 18.06.2021 को 0/21 की डायरी थाना एन के.जे.कटनी थाना एन.के.जे.कटनी में आरोपियों के विरूद्ध असल अपराध कं 0 324/21 धारा 354,392,506 ताहि 0 पंजी 0 कर विवेचना में लिया गया । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के मार्गदर्शन पर एक टीम गठित कर थाना प्रभारी विपिन सिंह थाना कुठला . थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे थाना प्रभारी कोतवाली विजय विश्वकर्मा थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा थाना एन.के.ज. एवं साईबर सेल के प्रभारी उप.निरी . नीरज दुबे के मार्गदर्शन पर मामले के विवेचक उप.निरी . अंकिता तिवारी सउनि दिनेश सिंह बघेल सउनि कप्तान सिंह हमराह आर 0 278 आरिफ हुसैन , आर 0 70 दीपक तिवारी एवं साईबर सेल के आर 0 प्रसांत सिंह की सहायता से आरोपी भानू प्रताप सिंह , जगत सिंह चौहान , शिवम तिवारी एवं सुमित चकवर्ती को तलब कर पूछताछ किया गया पूछताछ दौरान आरोपी भानू प्रताप सिंह पिता रामवीर सिंह उम्र 25 साल निवासी बरगवां थाना रंगनाथ नगर से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल एवं पीड़िता से छीना गया विवों कंपनी का मोबाइल कीमती 10000 रू 0 के कब्जे से जप्त से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं घटना के दौरान पीड़िता को कॉलिंग कर बुलाने में उपयोग में लाये गये मोबाइल को आरोपी जगत सिंह चौहान पिता विश्वजीत सिंह उम्र 21 साल निवासी जागृति कॉलोनी से जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा घटना को अंजाम देने में सम्मलित आरोपी शिवम तिवारी पिता कृष्णा तिवारी उम्र 21 साल निवासी शास्त्री कॉलोनी थाना कोतवाली सुमित पिता अनंतराम चकवर्ती उम्र 22 साल निवासी पियूष स्कूल पी ० एन ० टी कॉलोनी थाना एन.के.जे. को गिरफ्तार कर न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया । सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी विपिन सिंह थाना कुठला थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे ,थाना प्रभारी कोतवाली विजय विश्वकर्मा ,प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा थाना एन.के.जे. एवं साईबर सेल के प्रभारी उप.निरी . नीरज दुबे , विवेचक उप.निरी . अंकिता तिवारी , सउनि दिनेश सिंह बघेल सउनि कप्तान सिंह , प्र 0 आर 0 179 ताहिर , हमराह आर 0 278 आरिफ हुसैन आर 0 70 दीपक तिवारी एवं साईबर सेल के आर 0 प्रसांत सिंह आर 0 643 चन्द्रेश सिंह आर 0 546 अजय प्रताप सिह की सराहनीय भूमिका रही ।
0 टिप्पणियाँ