Subscribe Us

Responsive Advertisement

जेल में उस वक्त मच गया हड़कंप जब एक विचाराधीन कैदी ने लगा ली फाँसी , दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्यवाही

कटनी-: जिला जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगा ली। बताया जा रही कैदी का नाम राजकुमार पटेल है जो अवैध दवाई बिक्री के मामले पर रीठी थाने के माध्यम से जेल भेजा गया था... परिजनों की माने तो 2 दिन पहले ही वो पेरोल खत्म होने पर भाई वापस जेल गया था उस दौरान उसके पैर में कोई चोट नही थी लेकिन आज कई प्रकार की चोट दिख रही है ये कैसे लगी इन सब की जांच होनी चाहिए वही पूरे मामले की जांच करने पहुंचे मजिस्ट्रेट ने जिला जेल प्रशासन से इस विषय पर चर्चा और रिपोर्ट मांगी है... एसपी मयंक अवस्थी की माने तो सुबह 9 बजे जेल से विचाराधीन कैदी के फांसी लगाने की सूचना मिली जिसके बाद परिजनों के सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है अब परिजन हो कह रहे है वो सब तो डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है....हालांकि जिला जिले में कैदियों की मौत का ये कोई पहला मामला नही लेकिन इस मौत के बाद एक ओर जांच शुरू हो गई जिसके अंत क्या होगा वो अभी देखना बाकी है। ,दोषी दो कर्मचारियों के विरुद्ध की गई निलंबन की कार्यवाही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ