Subscribe Us

Responsive Advertisement

बाकल पुलिस ने की अवैध शराब पर कार्यवाही ,लाहन नष्ट कर शराब की जप्त ,

कटनी-: पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन के बाद जिले में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने की कवायद जारी है ,वही आज बाकल थाना क्षेत्र में  आज दिनांक 27/06/2021 को पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में अवैध शराब अभियान के तहत थाना प्रभारी बाकल  अनिल काकड़े एवं हमराह  स्टाफ द्वारा  चलाए जा रहे अवैध शराब पकड़ने के अभियान मे  बाकल पुलिस टीम के द्वारा ग्राम पाटीराजा में रेड  कार्यवाही कर कुल  03 आरोपी 

1.गीताबाई बसोर ग्राम पटीराजा  2. आशा बाई यादव ग्राम पटीराजा  

3. रामनारायण यादव ग्राम पटीराजा के विरुद्ध धारा 34 A आबकारी  एक्ट के तहत कार्यवाही कर कुल 14 लीटर अवैध कच्ची महुआ की देशी शराब जप्त की गई कीमती करीबन 1400 रु. वही करीबन 100लीटर लाहन नष्ट किया गया ।।

इनकी रही कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल काकड़े ,ASI अजय सिंह ,HC अवधेश मिश्रा ,आरक्षक सोनवानी , दिलीप , बुद्धु 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ