कटनी-: जिले में शराब का अवैध भट्टी चलाने वाले पर पुलिस की नजर पैनी हो गई है। जिसके चलते आज एनकेजे थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत बबलू पिता जलेबी निषाद उम्र 47 साल निवासी सुरखी टैंक ने कच्ची शराब का अवैध धंधा कर रहा था। आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जंगल मे छुपाये गए लाहान के 75 डिब्बों को जप्त कर नष्ट किया साथ ही 15 लीटर कच्ची शराब जप्त की हैं पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई कर दी है।
NKJ थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी सुरकी टैंक के पीछे गांव मे कच्ची शराब बनाकर बेचने का काम किया जा रहा है जिसके बाद टीम रवाना कर मौके से 75 डिब्बो।में रखे महुआ लाहन को नष्ट कर 15 लीटर शराब जपत कर बबलू निषाद पर आवकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं।
0 टिप्पणियाँ