Subscribe Us

Responsive Advertisement

कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस के साथ जुटकर कार्य करने वाले वॉलेन्टियर्स को एसपी अवस्थी ने किया सम्मानित

कटनी -: मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बरही थाना क्षेत्र का विजिट किया। इस दौरान उन्होने पुलिस विभाग द्वारा जरुरतमंदों व असहाय लोगों की मदद के लिये प्रारंभ किये गये मिशन संबल के तहत राशन व अन्य खाद्य सामग्री का भी वितरण किया। अपने बरही क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक अवस्थी कुटेश्वर पहुंचे। जहां पर उन्होने मिशन संबल के तहत लगभग 200 असहाय एवं जरुरतमंद परिवारों को कुटेश्वर माईंस के सहयोग से राशन का वितरण किया। वहीं श्री अवस्थी ने गैरतलाई में नीम का पौधा भी लगाया।          

           इसके साथ ही एसपी ने बरही थाने का भी विजिट किया। जहां पर उन्होने कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस के साथ जुट कर तन्मयता के साथ कार्य करने वाले एनएसएस के 21 वॉलेन्टियर्स को भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री अवस्थी ने इन वॉलेन्टिर्स से रुबरु चर्चा कर उनके द्वारा भविष्य को लेकर की गई प्लानिंग की भी जानकारी ली। जिसके बाद एसपी ने वॉलेन्टियर्स का मार्गदर्शन किया।

            वहीं थाने में पदस्थ पुलिस अमले को भी पुलिस अधीक्षक अवस्थी ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान की गई गतिविधियों को लेकर भी उनकी प्रशंसा की। कोरोना से संक्रमित होकर स्वस्थ्य हुईं स्टाफ हेण्ड कांस्टेबल मीना का भी श्री अवस्थी ने मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर एसडीओपी शिखा सोनीथाना प्रभारी संदीप अयाची सहित अन्य स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ