कटनी-: कुठला थाना के अंतर्गत मित्तल नगर के पीछे खेत मे स्तिथ खुले कुँए मे बैल अचानक गिर गया जैसे ही गौ माता उपचार केंद्र की टीम को सूचना मिली उनकी पूरी टीम घटना स्थल पर पहुंच कर बैल को कुँए से निकालने जुट गये साथ मे नगर निगम को सूचना दी जो कि कुछ समय बाद नगर निगम कर्मचारी पहुचे जिसके बाद रस्सी एवं जेसीबी की मदद से निकालने मे बड़ी मस्कत की और सकुशलता पूर्वक निकाला कर और उपचार केंद्र के लिए भेजा हालांकि ये कुँए जिनमे सेफ्टी के कोई इंतजाम नही होते साथ ही इनके इर्दगिर्द कोई पट्टी भी न बने होने से आये दिन जानवर गिरते रहते है लोगो को चहिए की अगर कुँए का उपयोग हो तो उसके उसके इर्दगिर्द पट्टी बनवाकर उससे सेफ करना चाहिए जिससे किसी को हानि न हो।।
गौ रक्षकों ने बताया कि जिले कही भी पशुओ के साथ कोई भी समस्या आती है तो हमारी टीम को सूचना मिलते ही पहुच जाती है और हमारे द्वारा उपचार केंद्र लगभग 25 वर्षों सेवा दे रहे है जिसमे प्रशासन भी हमारा साथ देता है
0 टिप्पणियाँ