Subscribe Us

Responsive Advertisement

उत्साह के साथ जिंदगी की डोज लगवाने पहुंचे बहुदिव्यांग अजय,मन के संशय हुये दूर, अब दूसरों को भी टीकाकरण के लिये करुंगा प्रेरित, अजय ने की MPVaccinationMahaAbhiyan की सराहना

कटनी-:सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ही कटनी में भी कोरोना वेक्सीनेशन महा-अभियान के तहत सोमवार 21 जून को वृहद् स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण किया गया। निर्धारित सभी आयुवर्ग के नागरिकों द्वारा उत्साह और उमंग के साथ इसमें सक्रिय सहभागिता की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर आज से प्रारंभ हुये वेक्सीनेशन महा-अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा बहुदिव्यांग अजय सिंह ने की।

   जुहली निवासी अजय सिंह ने उल्लास के साथ उनके नजदीकी टीकाकरण केन्द्र जुहला में पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया। अपने अनुभव साझा करते हुये अजय सिंह ने बताया कि यह उनका पहला टीका था। पहले उनके मन में संशय था, लेकिन आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और इस अभियान के लिये प्रेरक के लिये नियुक्त किये गये जनपद सदस्य मोहित पाठक ने उन्हें आकर प्रेरित किया। उनके मन में व्याप्त भ्रांतियों का निदान किया।

 अजय ने बताया कि जब मेरे मन के सारे संशय खत्म हो गये, तो मैने डिसाईड किया कि मुझे टीका लगवाना है। इसलिये आज पहली फुरसत में ही मैं टीका लगवाने आया हूं। टीका लगवाने के बाद मुझे किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं है। मुझे खुशी है कि मैने आज अपने लिये, अपने परिवार के लिये कोरोना से लड़ाई के विरुद्ध अपना सुरक्षा कवच पाया है। मैने यह भी संकल्प लिया है कि मैं निर्धारित समयावधि में कोरोना का दूसरा टीका भी लगवाउंगा और अपने आस-पड़ोस के लोगों को प्रेरित भी करुंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ