कटनी -:ज़िले में बेतहाशा बढ़ते रेत के दामों पर लगाम लगाने ज़िला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष मनू दीक्षित एवं एनएसयूआइ ज़िलाध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशू द्वारा कलेक्टर कटनी को सम्बोधित माँग पत्र एडीएम कटनी को सौंपकर बढ़े हुए दामों को वापस लेने की माँग की। जानकारी देते हुए मनु दीक्षित एवं अंशू मिश्रा ने बताया की कटनी ज़िले में दिनांक 26/06/2021 से रेत के हाइवा के दाम 42000 होने से गरीब वर्ग का व्यक्ति रेत लेने में असमर्थ है,लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि से गरीब एवं माध्यम वर्गीय व्यक्ति की कमर टूट रही है।कांग्रेस की सरकार में मिलने वाली 18000 की रेत आज जनता 42000 में ख़रीदने को विवश है,पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा टेंडरिंग प्रक्रिया कर कई नियम बनाए थे जिससे जनता को राहत पहुँचे,पिछले दरवाज़े से आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कुर्सी सम्भालते ही रेत ठेकेदारों ने मनमानी से दाम बढ़ाना चालू कर दिया है।जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया की जल्द जनहित में दामों की वृद्धि वापस ना लेने पर युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं को नाकों पर तैनात कर सामूहिक लूट को रोकने का काम कर जनता को राहत पहुचाई जाएगी..
0 टिप्पणियाँ