कटनी:-राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होटल ऋषि रेजेन्सी में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण काल में कठोर परिश्रम व समर्पित भाव से मानव स्वास्थ्य की सेवा करने वाले डॉक्टर्स का सम्मान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा ने किया। इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल और विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी शामिल हुये।
डॉक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद शर्मा ने कहा कि समाज में दो वर्ग एैसे हैं, जिन्हें समाज में सर्वाधिक उज्जवल पक्ष के रुप में देखा जाता है। यह हैं स्वास्थ्य और चिकित्सा। यह दोनोें व्यवस्थायें महज सरकार के बल पर नहीं चल सकतीं। इसमें समाज की सहभागिता जरुरी है।
प्रधानमंत्री जी के द्वारा मन की बात में डॉक्टर्स डे पर किये गये उल्लेख की बात सांसद शर्मा ने कही। उन्होने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण हैं। डॉक्टर्स को हम भगवान मानते हैं, क्योंकि वे हमें जीवन देने का काम करते हैं। अपने आपको जोखिम में डालकर भी दूसरों की चिन्ता करते हुये उनके स्वास्थ्य की तत्परता से रक्षा करते हैं।
डॉक्टर्स डे के अवसर पर एक संकल्प भी लेने का आव्हान सांसद शर्मा ने किया। उन्होने कहा कि डॉक्टर वही है, जो गरीबों की संवेदनशीलता को समझे। आईये हम सभी संकल्प लें कि कोई भी गरीब चिकित्सा से वंचित नहीं होगा। डॉक्टर्स के मान-सम्मान में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिये। यह हमारा और समाज का दायित्व है।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर हो रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी सांसद शर्मा ने दी। उन्होने कहा कि संकट अभी गया नहीं है, कम हुआ है। सावधानी और जागरुकता जरुरी है। सभी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें। टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रेरित करें। आगामी समय के लिये हम अलर्ट रहने की जरुरत है। जिले में ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में काम हो रहा है। शीघ्र ही ऑक्सीजन जनरेटर प्लान्ट भी स्थापित हो जायेंगे। ग्रामीण सीएचसी और पीएचसी की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
डॉक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक जायसवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हमारे जिले के डॉक्टर्स ने जी-जान से मेहनत करके लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा की है। उनके समर्पित सेवा भाव के प्रति ईश्वर भी उन्हें आर्शीवाद देगा और समाज उनका ऋणी रहेगा।
बहोरीबंद विधायक पाण्डे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने कहा कि सभी डॉक्टर्स को डॉक्टर्स डे पर मेरी तरफ से शुभकामनायें। कोरोना संक्रमण काल में हमने आपकी भूमिका को देखा है। आपका समर्पित सेवा भाव के प्रति हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने डॉक्टर्स का स्वागत किया। उन्होने कहा कि अब तक पूरे कोरोना काल में जिले में 1 लाख 63 हजार सैम्पल लिये गये हैं। 9 हजार लोग कोविड पॉजीटिव हुये हैं। इनका उपचार भी हमारे डॉक्टर्स ने ही किया है। जिले में आयुष्मान में पंजीकृत अस्पतालों के साथ ही सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों के द्वारा मानव स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये अपनी उत्कृष्ट सेवायें दी गई हैं। क्राईसिस के समय जब कोई खड़ा होता है, तो उसकी अहमियत समझ में आती है। कोरोना की लड़ाई में हमारे सैनिक, हमारे कमाण्डर हमारे डाक्टर्स ही हैं।
डॉक्टर्स का किया गया सम्मान
डॉक्टर्स डे के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम में डॉक्टर्स का सम्मान भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया। इस दौरान डॉ. एस.पी. सोनी, डॉ. अमित प्यासी, डॉ. संजय शिवहरे, डॉ. दिनेश बरोड़ा, डॉ. सुनीता वर्मा, डॉ. राजेन्द्र ठाकुर, डॉ. समीर सिंघई, डॉ. मनीष गट्टानी, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. एल.एन. खण्डेलवाल, डॉ. राजेश बत्रा को शॉल-श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसलिये मनाया जाता है डॉक्टर्स डे
डॉक्टर्स डे के विषय में जानकारी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दी। उन्होने बताया कि हर वर्ष डॉक्टर्स डे, चिकित्सकों के समाज की स्वास्थ्य रक्षा एवं उपचार संबंधित गतिविधियों में उनके कठोर परिश्रम व समर्पण की सराहना के प्रतीक स्वरुप मनाया जाता है। यह दिवस एक महान चिकित्सक व जन नेता डॉ. विधान चन्द्र राय की पुण्य तिथि पर मनाया जाता है। डॉ. राय का जन्म पटना में सन 1882 में हुआ। पटना, कलकत्ता व इंगलेण्ड के प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर उन्होने वर्ष 1911 में शिक्षण व सामुदायिक चिकित्सा का कार्य प्रारंभ किया। वे सदैव अनेक उन्नत चिकित्सा संस्थानों की स्थापना, मातृ एवं शिशु हितैषी गतिविधियों तथा स्वस्थ्य राष्ट्र की आकल्पना के लिये जाने जायेंगे।
इसके साथ ही उन्होने कलकत्ता नगर के महापौर, उप कुलपति, मेडिकल काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संयुक्त प्रांत के राज्यपाल एवं वर्ष 1948 से लगातार 14 वर्षों तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद को सुशोभित किया। वर्ष 1961 में उन्हें भारत रत्न का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ। 80 वर्ष की उम्र में 1 जुलाई 1962 को डॉ. राय का दुःखद निधन हुआ। इसकी पुण्य स्मृति में वर्ष 1993 से यह दिवस डॉक्टर डे के रुप में मनाया जाता है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने वर्ष 2020 में कोविड की विभीषिका को देखते हुये कोविड-19 से संबंधित मृत्यु को कम करने का आव्हान किया था। पिछले वर्ष व इस वर्ष भी चिकित्सक समुदाय ने कोविड-19 प्रबंधन में, जो प्राणों की चिंता किये बिना अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है, उससे इस दिवस की महत्ता और बढ़ जाती है।
डॉक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत की प्रधान ममता पटेल, पूर्व मंत्री अलका जैन, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, जिला पंचायत सदस्य पूजा देवी सिंह, अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पा, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, एसडीएम बलबीर रमन सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ