Subscribe Us

Responsive Advertisement

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही,डेढ़ लाख से अधिक कीमत लाहन गई नष्ट किया

कटनी:-कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार कोे अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 2 द्वारा  ग्राम निमियाहार आधार काप तथा मच्छरीया डेरा में आबकारी उडनदस्ता बी टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी ममता अहिरवार के नेतृत्व में कुल जप्ती 3210 किलोग्राम महुआ लाहन (लगभग 802 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा) तथा 8 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा के कुल 5  न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग एक लाख 61 हजार सात सौ रूपये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ