Subscribe Us

Responsive Advertisement

भीड़तंत्र का शिकार हुआ चोर, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

कटनी - जिले में कानून व्यवस्था कितना लाचार हो चुकी है इस बात का अंदाजा इससे ही लगाई जा सकती हैं कि यहां इंसाफ पुलिस या न्यायालय नही बल्कि खुद शिकायतकर्ता ही करते है। और पुलिस को मामले की भनक तक नही लगती। दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के झंडा बाजार स्थित एक तेल व्यापारी की दुकान से तेल का जार चोरी करता हुआ एक युवक पकड़ा गया फिर क्या था व्यापारी वर्ग को भीड़तंत्र में बदलते तनिक भी देरी नही लगी और सभी लाठी डंडे लिए खुद ही इंसाफ करते हुए चोर को एक के बाद एक डंडे मारने लगे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया लेकिन कोतवाली टीआई को घटना24 घंटे के बाद भी घटना की जानकारी नही लग सकी। हां अपनी ही बडाई में टीआई विजय विश्वकर्मा ने ये जरूर कहा कि आरोपी चोर को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया गया। लेकिन कानून को हाथ मे लेंने वाले व्यापारियों पर क्या कार्यवाही होगी इसके बारे में कुछ नही कहा।जाहिर है पुलिस का ये रवैया नियमो को तोड़ने वाले लोगो के लिए एक बढ़ावे के तौर पर काम आएगा। आप भी देखे ये चंद सेंकेंड का वीडियो ओर समझे कटनी जिले की कानून व्यवस्था को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ