उमरियापान-: शहडोल सांसद श्रीमति हिमाद्री सिंह के बडवारा विस के प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को लिखकर विधानसभा क्षेत्र में खराब पडे ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि बडवारा विस क्षेत्र के अंतर्गत विधुत वितरण केंद्र उमरियापान, ढीमरखेडा, सिलौडी, बडवारा, खितौली एवं वितरण केंद्र स्लीमनाबाद में व्यापक पैमाने पर ट्रांसफार्मर फेल हैं। जिनकी संख्या 100 से अधिक है। जिसमें केवल ढीमरखेडा क्षेत्र में ही कलीब 50 ट्रांसफार्मर फेल हैं। वहीं ढीमरखेडा तहसील के ग्राम खाम्हा, देवरी, अंतर्वेद, सगमा एवं ग्राम इटौली ऐसे गांव हैं, जहां सभी ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण शाम ढलते ही पूरा गांव अंधकार में डूब जाता है। जिसके कारण ग्रामीणों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
1 टिप्पणियाँ
बहुत सुंदर ओर सराहनीय पहल । श्री गौतम जी द्वारा क्षेत्र की समस्या का निदान करने का तरीका बहुत प्रशंसा योग्य रहता है ।
जवाब देंहटाएं