कटनी:- जिले में पुलिस थानों को महिलाओं के अनुकूल एवं सुलभता के साथ पहॅुच योग्य बनाने तथा वांछित सहंयोग प्रदान करने 13 उर्जा महिला डेस्को स्थापित किए गए है । वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग कटनी अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेन्टर द्वारा हिंसा से पीडित महिलाओं को निरंतर एक छत के नीचे विभिन्नत सेवाएं प्रदान की जा रही हैं ।
पुलिस विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला हिंसा के विरूद्ध संयुक्त प्रयासों को बल देने, जिले के समस्त उर्जा महिला डेस्क प्रभारियों का वन स्टॉप सेन्टंर का भ्रमण एवं उन्मुाखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास,कटनी नयन सिंह द्वारा महिला अपराधों की रोकथाम में वन स्टॉप सेन्टरर कटनी एवं उर्जा हेल्पि डेस्क के महत्व को रेखांकित करते हुए अंतर्विभागीय प्रयासों पर प्रकाश डाला गया । ततपश्चात सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास वन कुर्वेती द्वारा उपस्थित प्रतिभागीयों से वन स्टॉनप सेन्टर के उददेश्य ,कार्यप्रणाली एवं विभिन्न विभागों के उत्तरदायित्वों पर विस्तार से चर्चा की गई । तत्पश्चात् प्रशासक, वन स्टॉप सेन्टर सुषमा नाग, द्वारा सेंट्रल एवं महिला हेल्पनलाईन में प्राप्त प्रकरणों के निराकरण के बारे में बताया गया । महिला सेल प्रभारी सोनल शुक्ला द्वारा महिला अपराधों के प्रकरणों के त्वररित निराकरण एवं अंर्तविभागीय सहयोग पर चर्चा की गई ।
0 टिप्पणियाँ