कटनी -: स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं परेड का आयोजन इस वर्ष पुलिस लाईन झिंझरी में किया जा रहा है यातायात थाना प्रभारी विनोद दुबे ने बताया कि समारोह की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 15/08/2021 को प्रातः 8 से प्रातः 11 बजे तक बिलहरी मोड़ से सायना मोड़ तक के मार्ग को परिवर्तित किया जावेगा।
इस समयावधि में वैकल्पिक मार्ग इस प्रकार रहेगा-
माधवनगर गेट से पीरबाबा, जबलपुर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
1-अमकोही पहाड़ी होते हुए झिंझरी बस्ती, गुलवारा बायपास रोड से सत्संग भवन मार्ग अथवा जबलपुर बायपास।
2-विश्राम बाबा गेट होते हुए मानसरोवर कॉलोनी, इमलिया रोड ,कछगवा से जेल मोड़ रोड।
3-बिलहरी मोड़ से शारदा फैक्ट्री रोड, गुलबारा बायपास रोड से सत्संग भवन रोड अथवा जबलपुर बायपास।
जबलपुर की ओर से माधवनगर गेट तक जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
1- सत्संग भवन रोड से जबलपुर बायपास, गुलबरा बायपास रोड , शारदा फैक्टरी रोड, झिंझरी बस्ती से बिलहरी रोड ।
2- जेल मोड़ रोड से कछगवा, इमलिया रोड , मानसरोवर कॉलोनी रोड से विश्राम बाबा गेट।
निर्धारित की गई समयावधि में केवल समारोह में सम्मिलित होने जा रहे नागरिको के वाहनों को ही प्रवेश दिया जावेगा।
0 टिप्पणियाँ