Subscribe Us

Responsive Advertisement

रोजगार मेला 17 अगस्त को,जिला रोजगार अधिकारी ने दी जानकारी

सतना-: रोजगार कार्यालय सतना द्वारा 17 अगस्त 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से शासकीय स्वशासी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय गहरा नाला रीवा रोड सतना में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। जिसमें 8वीं, आईटीआई (समस्त ट्रेड) एवं स्नातक उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यताधारी 18 से 35 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला बेरोजगार आवेदक मूल अंकसूची एवं उसकी छायाप्रति, निवास प्रमाण-पत्र, वोटर आईडी या आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवंत पंजीयन (यदि हो तो) तथा नवीनतम 6 पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। 

    जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में शिवशक्ति प्रा.लि. जबलपुर, इंडो फार्मा सतना, यशस्वी गु्रप सतना, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, फ्यूजन माइक्रोफाइनेन्स, फ्लिपकार्ट, जोमाटो, वेलस्पन इंडिया प्रा. लि. गुजरात, जे.एस.डब्ल्यू स्टील्स, वर्धमान प्रा.लि. मंडीदीप, ट्रेड गु्रप, रेपिडो, एलआईसी सतना, पॉथवे कांसलटिंग सर्विसेस दिल्ली एवं अन्य कंपनिया शामिल होंगी। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक मास्क लगाकर आयेंगे और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

  1. अब कोविड 19का पुन:दौर एस मिलना शुरू हो गया आप लोगों का कोई एप अथवा डाक के माध्यम से भी आवेदन मगवान चाहिए तथा उसे भी सम्मिलित अवश्य करना चाहिए।कई दो पैसों के लिए मुम्बई दिल्ली में भी काम कर रहें हैं प्राथमिकता सबको मिले

    जवाब देंहटाएं
  2. अब कोविड 19का पुन:दौर एस मिलना शुरू हो गया आप लोगों का कोई एप अथवा डाक के माध्यम से भी आवेदन मगवान चाहिए तथा उसे भी सम्मिलित अवश्य करना चाहिए।कई दो पैसों के लिए मुम्बई दिल्ली में भी काम कर रहें हैं प्राथमिकता सबको मिले

    जवाब देंहटाएं
  3. अब कोविड 19का पुन:दौर एस मिलना शुरू हो गया आप लोगों का कोई एप अथवा डाक के माध्यम से भी आवेदन मगवान चाहिए तथा उसे भी सम्मिलित अवश्य करना चाहिए।कई दो पैसों के लिए मुम्बई दिल्ली में भी काम कर रहें हैं प्राथमिकता सबको मिले

    जवाब देंहटाएं