Subscribe Us

Responsive Advertisement

पूर्व सीएमएचओ का कारनामा, सरकारी अस्पताल पहुंची मरीज का 40 हजार ले किया प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन।

कटनी -: जिले का नाम एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ इस कि सुर्खियों की वजह कोई व्यापारी या नेता नही बल्कि एक चिकित्सक है जो कि जिला अस्पताल में पूर्व सीएमएचओ व वर्तमान में चिकित्सक के तौर में पदस्थ है....। जहां इलाज के लिए 32वर्षीय युवती राधा ठाकुर अपनी पित्त की थैली में दर्द की जांच कराने पहुंची थी जहां डॉक्टर आर.बी. सिंह ने मामले गम्भीर बताया और उसे अपने प्राइवेट हॉस्पिटल की सलाह दी वो बात अलग है कि ऑपरेशन जिला अस्पताल में भी वही डॉक्टर करते जो प्राइवेट हॉस्पिटल में करेंगे हालांकि जिला अस्पताल में कोई अलग से पैसे तो मिलते नही फिर क्या 40 हजार लिए ओर कर दिया प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन।

          विवाद तो तब बढ़ा जब महिला के गुप्तांग में इंफेक्शन फैल गया और उसकी कोई सुनने वाला नही मिला पीड़ित युवती की जानकारी बजरंग दल को लगते ही जिला संयोजक राहुल दुबे अपने कार्यकर्ताओ के साथ जिला अस्पताल का घेराव कर दिया। जहां अस्पताल प्रबंधन मुर्दाबाद व जय श्री राम के नारे से पूरा परिसर गूंज उठा जिसके बाद सिविल सर्जन ने महिला का इलाज बेहतर तरीके से करने का आश्वासन के बाद मामला ठंडा हुआ। वही बजरंग दल संयोजक का माने तो जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर दलाली चल रही है जिसे रोकने के लिए यहां धरना प्रदर्शन किया गया था भट्टामोहल्ला कि एक महिला राधा ठाकुर इलाज कराने जिला अस्पताल आई थी लेकिन यहां पदस्थ डॉक्टर ने कोरोनाकाल दौरान 40 हजार लेकर अपने प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया। वही अब उस महिला की तबियत फिर खराब हो गई है और वो अपने जीने के लिए जद्दोजहद कर रही है। जिसके जानकारी बजरंग दल को लगी ओर सभी जिला अस्पताल पहुंचे है।

        पीड़ित महिला राधा ठाकुर की बताया कि इलाज के लिए जिला अस्पताल आई थी तभी डॉक्टर आरबी सिंह ने उसे अपने प्राइवेट हॉस्पिटल भेजकर 40 हजार में ऑपरेशन किया लेकिन वहां इंफेक्शन फैल गया जिसकी सुनवाई नही की जा रही और जबलपुर रिफर किया जा रहा है। मेरी 12 साल की बच्ची है मैं उसे कहां लेकर घूम पाऊंगी। मुझे मेरा इलाज यही चाहिए यही मेरी मांग है...।मामले पर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि कोतवाली पुलिस और मुझे राधा ठाकुर के नाम की शिकायत मिली जिसके अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ एक चिकित्सक ने उनका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में किया है और उसे अब इंफेक्शन के कारण दर्द बना हुए पूरे मामले की जांच कराई जा रही जिसके बाद ही कुछ किया जा सकता है।

             ये कोई पहला मामला नही है जहां जिला अस्पताल में पहुंचे मरीज को डराकर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर हजारो लाखो लुटे गए हो बावजूद इसके इन दोषी डॉक्टरों पर कोई कार्यवाही नही होती... होती है तो बस जांच जो चलती जाती है चलती जाती है खैर ये देखना बाकी है इस मामले पर भी कोई कार्यवाही होगी है पूर्व सीएमएचओ रहे डॉक्टर आरबी सिंह पर कोई ठोस कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ