Subscribe Us

Responsive Advertisement

मोटरसाइकिल से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते युवक को बड़वारा पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल सहित 7 पेटी शराब भी जप्त

कटनी -: पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में बड़वारा पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगतार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य मे दिनाँक 17.08.21 को दौरान ईलाका भ्रमण के जरिये मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई कि विलायतकला तरफ एक व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल मे पीछे बोरी में अबैध रूप से शराब लिये विलायतकला तरफ आ रहा है कि सूचना से बरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,अति.पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा हमराह स्टाफ के साथ ग्राम विलायतकला बसस्टेण्ड के पास घेराबंदी कर काले रंग की मोटर सायकिल के चालक को रोका गया जो पीछे सीट पर बोरी मे अबैध अंग्रेजी 7 पटी शराब रखे था जिससे नाम पता पूंछने पर अपना नाम वैभव यादव पिता महेश यादव उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्र . 32 थाना रंगनाथ जिला कटनी का होना बताया एवं शराब के संबंध में कोई दस्ताबेज होना नही बताया उक्त आरोपी के कब्जे से 07 पेटी बाम्बे स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 63 लीटर कीमती करीब 50000 रूपये एवं मो.सा.क्र . MP 21 MQ3710 को बिधिवत् जप्त किया गया , आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के बिरूद्ध अपराध क्र .498 / 21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का कायम कर आरोपी को जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया । पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका : - अबैध शराब तस्कर को पकड़ने मे थाना प्रभारी उनि अंकित मिश्रा , सउनि रामनरेश पाठक , आर .573 गिरवर सिंह , आर . 556 हरिओम सिंह की विशेष भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ