Subscribe Us

Responsive Advertisement

शांति समिति की बैठक आयोजित, शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनायें सभी त्यौहार - पुलिस अधीक्षक

कटनी-: आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुये शांति समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को हुआ। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने शांति समिति के सदस्यों से सुझाव भी प्राप्त किये। जिस पर यथोचित कार्यवाही के लिये संबंधितों को निर्देशित भी किया।

      बैठक में एसपी अवस्थी ने सभी से समस्त त्यौहार शांति पूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की। उन्होने कहा कि कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिये शासन द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करें। सभी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुये त्यौहार मनायें।

      शांति समिति की बैठक में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुये मोहर्रम में ताजिया निकालने के निर्देश दिये। समिति सदस्यों द्वारा नगर निगम के द्वारा की जाने वाली पूर्वत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने की बात कही गई। जिस पर श्री अवस्थी ने आयुक्त नगर निगम को व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिये। साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, विघुत व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिये संबंधितों को निर्देशित किया।

      रक्षाबंधन पर बाजार मार्ग पर लगने वाला बाजार फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड में लगाने का निर्णय भी शांति समिति की बैठक में लिया गया। नगर निगम को बाजार व्यवस्थित रुप से संचालित करने के निर्देश भी बैठक में दिये गये।

      कजलिया एवं जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर भी शांति समिति की बैठक में विमर्श किया गया। जिस पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिये। बैठक में अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम बलबीर रमन, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी सहित समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ