कुक्षी -: 75 वें #IndependenceDay के अवसर पर कुक्षी में आईएएस एसडीएम नवजीवन पवार ने एक नेत्रहीन बालिका रोशनी से झंडा वंदन करवा कर नवीन भारत उदय का संदेश दिया है।
एसडीएम पवार ने बताया कि रोशनी तिरंगे को देख नहीं सकती है पर आज उसे हम यह खुशी तो दे सकते हैं कि वह भी इस उत्सव में शामिल हो, साथ ही आगे रोशनी को किसी बड़े नेत्र चिकित्सक को दिखाया जाएगा।
कुक्षी के अनुविभागीय कार्यालय व कृषि उपज मंडी कार्यालय में आज कुक्षी के समीप छोटे से गांव बारूड फलियां की नेत्रहीन बालिका रोशनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
दोनों स्थानों पर एसडीएम नवजीवन पवार को झंडावंदन करना था पर उन्होंने रोशनी से झंडावंदन कराया।
0 टिप्पणियाँ