Subscribe Us

Responsive Advertisement

शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया सागर में महिला सशक्तिकरण पर ई - कार्यशाला का आयोजन,

सागर -: शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया सागर द्वारा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शक प्रकोष्ठ अंतर्गत महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोणः एक विमर्श विषय पर एकदिवसीय ई - कार्यशाला का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग सागर संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ . जी.एस रोहित के मुख्य आतिथ्य में किया गया । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने हेतु युवाओं से अपनी बहनों का घरेलू कार्यो में हाथ बटाए जाने के अपील की गई थी ।


इसी परिपेक्ष्य में महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ . सर्वेश्वर उपाध्याय , प्राध्यापक , डॉ . हरिसिंह गौर महाविद्यालय सागर द्वारा अपने शोधपरक एवं अनुभवजन्य विश्लेषण के माध्यम से बुन्देलखण्ड में शिक्षा विभाग में अध्ययनरत् छात्राओं की व्यवहारिक समस्याओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया । कैरियर कांउसलर एवं समाजसेवी कविता लारिया द्वारा महिलाओं की वर्तमान पारिवारिक व सामाजिक परवरिश का उदाहरण देते हुए कहा कि 21 वीं सदी में आज भी ग्रामीण समाज में लड़के और लड़कियों की परवरिश में अंतर किया जाता है । परिवारों में उत्पन्न अवसर की विषमताएं ही समाज में भेद का कारण बनती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ . ए.सी जैन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम की समन्वयक प्रो . दिव्या गुरू द्वारा कार्यक्रम के औचित्य एवं उद्देश्य से परिचय कराया गया । संचालन व आभार स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ . कमलेश दुबे द्वारा किया गया । कार्यक्रम में 45 से अधिक विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको ने अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान की । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ