Subscribe Us

Responsive Advertisement

मिली पक्के आवास की चाबी, हितग्राहियों के खिले चेहरे,नगर निगम क्षेत्र के आडिटोरियम में हुआ आयोजन ,विधायक जायसवाल ने हितग्राहियों को भेंट की चाबी

कटनी :- जीवन का अधिकांश समय कच्चे व किराए के मकानों में बीत गया। मन में एक आस थी कि हमारा भी एक पक्का मकान हो ताकि बारिश के दिनों में टपकती छत से निजात मिल सके। आज हमारा सपना प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कारण पूरा हुआ है। हम भी अब दूसरों की तरह अपने पक्के मकान का संवार सकेंगे। यह बात नगर निगम सीमा के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों ने उस समय कहीजब खंडवा में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के बाद उन्हें बस स्टैंड आडिटोरियम में क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवालभाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायलकलेक्टर प्रियंक मिश्रापुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने उनके पीएम आवासों की चाबी सौंपी। मंच से इंदिरा ज्योति कॉलोनी निवासी हितग्राही संतोष विश्वकर्मातेजी लाल मिश्राममता विश्वकर्माजयंती पयासी आदि को अतिथियों को चाबी सौंपी गई।

      इससे पहले खंडवा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के खातों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राशि हस्तांतरित की। जिसका सीधा प्रसारण बस स्टैंड आडिटोरियम में एलईडी के माध्यम से किया गया। सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों के खातों में राशि भेजी और उसके बाद जनता को संबोधित कियाजिसका प्रसारण लोगों ने आडिटोरियम में देखा। नगर निगम सीमा के 372 हितग्राहियों के खातों में पहलीदूसरी व तीसरी आवास की किश्त जारी हुई।

गरीबों के हितों में ध्यान रखकर बनाई गई योजनाएं- विधायक

      नगर निगम द्वारा बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने भी उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित किया। विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने शुरूआत से ही गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाईं और आज उसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। पहले हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने बिचौलियों को राशि देनी पड़ती थी लेकिन सरकार अब सीधे उनके खातों में पूरी राशि भेज रही है।

      कार्यक्रम मे विधायक जयसवाल ने कोरोना काल में मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा के किए गए प्रयासों को भी लोगों के सामने रखा। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जिन हितग्राहियों की किश्त लंबित हैंवे चिंता न करें समय सीमा में उनकी राशि उन्हें मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास की जो कॉलोनियां हैंहम उनको आदर्श कॉलोनियां बनाएंगे। 

कार्यक्रम में पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तवपूर्व मंत्री अलका जैनभाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ