Subscribe Us

Responsive Advertisement

जनप्रतिनिधियों को सरोकार, न अधिकारियों को चिंता, जाम में फंस रही जनता, शहर के मुख्य मार्गों बाजारों में लग रहे जाम से नहीं मिल पा रही निजात, आमजन परेशान

कटनी-: शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर न तो जनप्रतिनिधियों को ही कोई सरोकार है और न ही अधिकारियों को किसी प्रकार की चिंता। इन सबके बीच में बेचारी जनता परेशान हैं और लगने वाले जाम से दिनभर परेशान हो रही है। अधिकारी जहां शहर में निर्माणाधीन ब्रिज के कार्य को दोषी बताकर खुद का पल्ला झाड़ रहे हैं तो बाजारों में लगने वाले जाम को लेकर उनके पास कोई ठोस योजना नहीं है। 

शहर में पर्व के दौरान हमेशा से सुभाष चौक से लेकर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तक और गोल बाजार, झंडा बाजार आदि में सड़क किनारे दुकानें लगती रही हैं। रक्षा बंधन में यहां राखी का बाजार सड़कों पर सजा रहा तो हलषष्ठी में पूजन सामग्री और बांस की टोकनिया बेचने वालों का डेरा सड़क पर रहा। अब पर्व व त्योहारों का दौर है और ऐसे में सुभाष चौक से दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तक रोजाना ही लगने वाली दुकानों के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है। ऐसे में ना तो नगर निगम को ही कोई सरोकार है और ना ही यातायात विभाग को शहर की जनता की चिंता है। नगर निगम ने कई बार पर्व के दौरान पूजन सामग्री और प्रतिमाओं की दुकान को गोल बाजार रामलीला मैदान और फॉरेस्टर ग्राउंड के पास लगाने की बात तो कही लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं हो सका। दूसरी ओर शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था की स्थिति यह है कि कोतवाली चौराहे से लेकर और स्टेशन चौराहे तक आदमी आधे घंटे से अधिक में स्टेशन पहुंच पा रहा है। यहां पर ट्रैफिक का पॉइंट दिन भर गायब रहता है तो प्रभारी को शहर की यातायात व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं है।


महीनों से नहीं चला कोई भी अभियान

कोतवाली चोक से लेकर स्टेशन चौराहे तक और वीआईपी रोड व बरही रोड में पूर्व में कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस की कार्यवाही होती रही हैं ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है कि महीनों से यातायात थाना प्रभारी और उनकी टीम शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुधारने के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। दूसरी ओर व्यापारियों की सड़कों तक लगी दुकानों को हटाने के नाम पर नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता भी वाहन में डीजल पेट्रोल खर्च करता ही नजर आ रहा है। निगम की गाड़ी सब्जी दुकानदारों को हटाकर औपचारिकता पूरी कर रही है तो  शहर के बड़े व्यापारियों की सड़कों पर रखी सामग्री पर उनकी कोई नजर नहीं जाती, न ही यहां पर यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस का ही कोई अभियान पिछले कई महीनों से चला है।

अधिकारियों ने ही बनाई शहर की व्यवस्था से दूरी

शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पूर्व में कलेक्टर,एसपी नगर निगम की टीम के साथ शहर का दौरा कर व्यवस्थाएं देखते रहे हैं लेकिन पिछले कई माह से न तो कलेक्टर और एसपी ने शहर की ओर रुख किया है और न ही अन्य अधिकारियों ने ही यातायात व्यवस्था को सुधारने प्रयास किया है। कुछ माह पूर्व विधायक ने पैदल भ्रमण कर कार्यवाही कराई थी और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने की बात कही थी लेकिन वह भी महज फोटो वीडियो तक ही सीमित रहा और उसके बाद न तो विधायक ही बाहर निकले और न ही अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था को सुधारने में रुचि दिखाई है। 

"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ