कटनी :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला सत्र न्यायालय न्यायधीश श्यामाचरण उपाध्याय, सचिव दिनेश कुमार नोटिया एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी माननीय मनीष कौशिक के मार्गदर्शन में ग्राम लखापतेरी में नालसा एसिड पीड़ितो के लिए शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान पीएलवी मनीषा प्यासी ने महिलाओं के अधिकारों एवं उनके लिए सासन द्वारा बनाए गए कानून से की जानकारी दी। इसके साथ ही ई-कोर्ट सर्विस के बारे मै बताया, घरेलू हिंसा बाल संरक्षण की जानकारी दी। साथ ही गरीब और बेसहारा लोगो नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने संबंधित जानकारी दी। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दोनों डोज लगवाने की अपील भी शिविर में ग्रामीणों से की गई। मीना कश्यप ने ग्राम पंचायतन लगने वाली महासभा में लोगो से आने की अपील की। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शासन की योजना का लाभ मिले।
0 टिप्पणियाँ