जबलपुर-: पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल की टीम द्वारा एक 17 वर्षिय किशोर एवं एक युवक को 140 नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है
थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दिनांक 11-9-21 की रात्रि लगभग 1-30 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि घसिया कालोनी ठक्कर ग्राम शौचालय के सामने 2 लड़के जिनमें एक लड़का काले रंग की शर्ट पहने है लम्बे बाल तथा दूसरा लड़का लाल रंग की हाफ टी शर्ट पहने है, दोनों जहरीले प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन विक्रय करने हेतु खडे है सूचना पर उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह अंसोलिया एवं आरक्षक रामजी पाण्डे द्वारा मुखबिर के बताये स्थान घसिया कालोनी शौचालय के पास दबिश दी गयी जहां मुखबिर के बताये हुलिये के खडे 2 युवक पुलिस केा देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम अभिलाष जाट उम्र 29 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग तथा दूसरे ने नाम बताते हुये उम्र 17 वर्ष बतायी । दोनों को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर अभिलाष जाट एक पीले रंग के थैले में सफेद पारदर्शी 10 एमएल की 70 नग इंजैक्शन रखे मिला जिनके ऊपर कागज की चिट निकाल दी गयीं थी पूछने पर अभिलाष ने एविल इंजेक्शन होना बताया, तथा 17 वर्षिय किशोर एक काली रंग की पालीथीन में ब्यूपिन कम्पनी के 2 एमएल के 70 नग इंजेक्शन रखे मिला। दोनों से 70 नग एविल इंजैक्शन एवं 70 नग ब्यूपिन इंजैक्शन जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध 328 भादवि एवं 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त नशीले इंजैक्शन कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्ंबध मे पूछताछ जारी है।
0 टिप्पणियाँ