Subscribe Us

Responsive Advertisement

आबकारी एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा 2,51,850 रुपए का महुआ लाहन एवं हाथ भट्टी मदिरा नष्ट किया गया

सिवनी -: कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सतत जारी है। इसी कड़ी में रविवार 5 सितंबर 21 को जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में आबकारी एवं पुलिस बल के संयुक्त दल द्वारा घन्सौर वृत के ग्राम मासूल में दबिश कार्यवाही की गई कुल 179 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई और 4500 लीटर महुआ लाहन बरामद कर लाहन सैम्पल लेकर शेष महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के अन्तर्गत कुल 21 आपराधिक प्रकरण पन्जीबद्ध किये गए।

बरामद हाथ भट्टी मदिरा एवं लाहन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 2,51,850/- रुपए है। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी घन्सौर श्री अनिल मंडराह, सहायक जिला आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे, थाना प्रभारी धनौरा नंदकिशोर धुर्वे आबकारी उपनिरीक्षक एवं वृत घन्सौर प्रभारी राजेश सिंघल, आबकारी उपनिरीक्षक वर्षा डोंगरे एवं रविन्द्र लिल्हारे आबकारी आरक्षक श्री लेखसिंह तेकाम, सुरेन्द्र तिवारी, के•के• गुप्ता, गोविंद राय, बीरेन्द्र पटेल, संतराम मरावी, आनन्द मरावी, व्यासनारायण शर्मा, सेवकराम भलावी तथा मुकेश अहिरवार, वाहन चालक श्री लच्छीप्रसाद तथा धनौरा पुलिस थाना स्टाफ एवं सिवनी पुलिस लाईन का बल भी उपस्थित रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ