Subscribe Us

Responsive Advertisement

ट्रिपल हत्याकांड का विचाराधीन कैदी फरार, ड्यूटी में तैनात 4 पुलिसकर्मी निलंबित

कटनी -: जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक कैदी शुक्रवार की सुबह अपने दो साथियों की मदद से पुलिस को चकमा दे कर फ़रार हो गया। बताया जाता है कि कैदी देवी सिंह उर्फ अजय सागर जिले के महोरी गांव का निवासी है, जिसे सन 2016 में धारा 302, 307 सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी देवी सिंह को विजयराघवगढ़ के पडख़ुरी में ससुर और दो सालों की हत्या के आरोप में पकड़ा गया था। उस समय देवी के हमले से किसी तरह सास बच पाई थी, लेकिन उस हमले में वह भी गंभीर रुप से घायल हो गई थी।कटनी पुलिस के उप अधीक्षक मनोज केड़िया के अनुसार देवी सिंह बीते कुछ दिनों से बहुत बीमार चल रहा था और शरीर में हीमोग्लोबिन की कमीं के कारण ब्लड चढ़ाने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार सुबह देवी सिंह ने अपने दो साथियों की मदद से हंथकड़ी तोड़ा और पुलिस को चकमा दे कर फ़रार हो गया। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि चार चार पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बाद भी उसे हथकड़ी तोडऩे का मौका कैसे मिल गया खास बात ये कि उसके उन दो साथियों को उसके पास जाने का मौका कब मिल गया जो उसके साथ कुछ दिनों पहले तक जेल में थे। जाहिर तौर पर यह पुलिस की बड़ी लापरवाही है जिसके चलते देवी सिंह को निकलने का मौका मिल गया। हालांकि ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है साथ हीं उनके खिलाफ़ जांच भी शुरू कर दी गई है। 

इस बीच पुलिस ने कैदी देवी सिंह और उसके साथियों की तलाश तेज कर दी है। एडिशनल एस पी मनोज केड़िया के मुताबिक आरोपी और उसके साथियों को पकडऩे के लिए अलग-अलग स्थानों पर टीम रवाना की गई है।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ