Subscribe Us

Responsive Advertisement

उमरियापान पुलिस ने डुंडी में हुई हत्या के मामले का 48 घंटे के अंदर किया खुलासा , जादू टोने के शक पर की थी युवक की हत्या

कटनी -: उमरियापान थाना क्षेत्र के डुंडी गांव में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। बताया जाता है कि युवक की हत्या जादू-टोना करने केषक पर 5 लोगों ने मिलकर की थी, जिसमें दो किषोर भी षामिल हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है।  

पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने बताया कि 11 सिंतबर को डायल-100 द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेन रोड से डूंडी बस्ती जाने वाले साईड रोड पर एक व्यक्ति खून से लथपथ गम्भीर हालत में पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची तो पाया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है, जिसके सिर पर गम्भीर चोट के निशान हैं। मृतक की पहचान सुरेश कोल पिता सुखलाल कोल 47 वर्ष निवासी ग्राम डुंडी के रूप में की गई। प्रथम दृश्टया हत्या का मामला मानकर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ की। एसपी के मार्गदर्षन व एएसपी मनोज केडिया के निर्देषन में एसडीओपी स्लीमनाबाद मोनिका तिवारी एवं थाना प्रभारी उमरियापान गणेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

विवेचना के दौरान टीम को संदीप उर्फ बड्डू कोल, राजन उर्फ छुट्टू कोल, अज्जू उर्फ अजय कोल व दो किषोरों पर शंका हुई। पुलिस ने सभी को थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने जादू-टोने के शक पर सुरेश कोल की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस मामले के अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी उमरियापान गणेश विश्वकर्मा, कार्यवाहक एसआई राजकुमार झारिया, एएसआई रामेश्वर तिवारी, अवधभूषण दुबे, प्रधान आरक्षक शैलेश दमोहिया, आरक्षक रत्नेश दुबे, योगेश पटेल, मोहन मुवेल,  भाग सिंह की प्रमुख भूमिका रही। 

--------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ