Subscribe Us

Responsive Advertisement

बड़वारा के लखाखेरा में हुआ सघन वृक्षारोपण, जनहित में आरएसएस ने रोप 51 पौधे।

कटनी - "वर्तमान परिदृश्य में कोविड-महामारी के दूसरी लहर दौरान हम सभी ने देखा कि किस तरह ऑक्सीजन की कमी चारों और बनी रही। ऑक्सीजन के प्राकृतिक निर्माता के रूप में और प्रकृति के तापमान को नियंत्रित रखने में वृक्षों की बहुत बड़ी भूमिका है। भारत में प्रत्येक व्यक्ति के औसत में 28 वृक्ष ही बचे हैं भविष्य में किसी भी तरह के प्राकृतिक असंतुलन को रोकने के लिए हम सभी को पौधारोपण के साथ-साथ उनकी जीवन भर रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।साथ ही प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की दिशा में भी तेज गति से काम करने की आवश्यकता है- उक्त उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के पर्यावरण एवं  संरक्षण गतिविधि प्रांत संयोजक रामकृष्ण जी ने बड़वारा के लखाखेरा  में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वाधान में वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। 

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे देश भर के  प्राकृतिक रूप से संरक्षित कई स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।  लखाखेरा में फलदार एवं औषधीय वृक्षों का पौधारोपण किया गया और गौ पूजन के माध्यम से उपस्थित समस्त जनों को गौ संरक्षण एवं प्रकृति के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।

 इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी,पद्मेश गौतम,ब्रजेन्द्र प्रताप  सिंह,सुशील राय, राजेश सिंह,धीरेन्द्र सिंह,महेन्द्र जायसवाल,खेमचंद यादव,सर्वेस राय,केतन गर्ग ,अनुराग गुप्ता,शुभम श्रीवास,अनुराग सिंह,विकास यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ