Subscribe Us

Responsive Advertisement

शनिवार को जिले में 56 खण्डपीठों पर आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत , प्री-लिटिगेशन में 2239 तथा न्यायालय में लंबित 1963 प्रकरणों का हुआ निराकरण

कटनी :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार श्यामाचरण उपाध्यायप्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरणकटनी के मागर्दशन मेंदिनेश कुमार नोटियाजिला न्यायाधीश/सचिव तथा मनीष कौशिकजिला विधिक सहायता अधिकारी के दिशा-निर्देशन में जिला न्यायालय कटनी एवं तहसील न्यायालयों (विजयराघवगढ़बरहीढ़ीमरखेड़ा) एवं अन्य विभागों में गतदिवस 11 सितम्बर 2021 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

            उक्त अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक0प्र0 उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणन्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तवन्यायाधिपति0प्र0 उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष महोदय0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशिष्ट आतिथ्य में नेशनल लोक अदालत का ऑनलाईन शुभारंभ किया गया।

            नेशनल लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामाचरण उपाध्याय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्षद्वारा एवं समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्ता संघ कटनी के पदाधिकारीगण तथा अधिवक्तागण एवं जिला न्यायालय कटनी के कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

            

उक्त लोक अदालत में प्री-लिटिगेशनबिजलीआपराधिकमोटर दुर्घटना दावावैवाहिक समेत पक्षकारों के आपसी राजीनामा से प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिला न्यायाधीश के निर्देशानुसार जिले में लोक अदालतों की 56 खण्डपीठों का गठन किया था। लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के 5832 प्रकरण रैफर्ड किए गए एवं न्यायालय के 4435 प्रकरणों को रैफर किया गया। प्री-लिटिगेशन में 2239 प्रकरण निपटे जिससे 2294 लोग लाभांवित हुए एवं इन प्रकरणों में 60,51,099/- रूपए की राशि अवार्ड की गई। इसी अनुक्रम में न्यायालय में लंबित प्रकरणों में 1963 प्रकरण निपटाये गए जिससे 2507 लोग लभान्वित हुए एवं जिसमें राशि रूपए 2,95,94,427/-  अवार्ड की गई।

            कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आर0पी0 सोनी की खण्डपीठ द्वारा पारिवारिक विवाद के मामलों में 61 पति-पत्नी का समझौता कराया गया जिसमें वह राजीखुशी से साथ में रहने हेतु सहमत हुए।

            इसी तरह जिले में आयोजित लोक अदालत के अन्य विभाग जैसे कलेक्ट्रेट के 1542, पुलिस परामर्श केन्द्र के 27, नगर निगम के 480 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

            इस प्रकार उक्त नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों ने आपसी समझौते के आधार पर बड़ी संख्या में अपने प्रकरणों का निराकरण करवाते हुए लाभ प्राप्त किया गयाजिसके संबंध में चयनित प्रकरणों की सक्सेस स्टोरी निम्नलिखित है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ