कटनी:- गतदिवस 11 सितम्बर को जिला न्यायालय कटनी में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत में 80 साल के दो भाईयों प्रेमा एवं भगवान दास पिता हुलाली राठौर के मध्य जमीन संबंधी विवाद विगत कई वर्षो से सूर्यप्रकाश शर्मा, जिला न्यायाधीश के न्यायालय में लंबित था। उक्त प्रकरण का निराकरण बड़े भाई प्रेमा के हक में व्यवहार न्यायाधीश के न्यायालय द्वारा किया गया, जिसकी अपील छोटे भाई भगवानदास द्वारा सूर्यप्रकाश शर्मा, जिला न्यायाधीश के न्यायालय में की गयी।
मामले का निराकरण गुण-दोष के आधार पर किये जाने से पूर्व समझाईश दिये जाने पर बड़े भाई प्रेमा द्वारा जमीन का एक टुकड़ा अपने छोटे भाई भगवानदास को उपहार स्वरूप देने हेतु सहमति दी गयी। तदनुसार मामले का निराकरण आपसी रजामंदी के अनुसार किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा दोनों पक्षों का मुंह मीठा कराकर बडे भाई द्वारा दिखाये गये बड़प्पन एवं प्यार की सराहना की।
0 टिप्पणियाँ