Subscribe Us

Responsive Advertisement

पुत्र का एक्सीडेंट नही विधायक और उनकी पत्नी ने कराई हैं हत्या , मृत युवक के पिता ने लगाया आरोप, एसपी को शिकायत सौंपकर की जांच कराने की मांग -: कटनी

कटनी :- बड़वारा विधायक और उनकी पत्नी सहित अन्य जनों पर बेटे की हत्या कराने का आरोप आवास कालोनी बड़वारा निवासी एक पिता ने लगाया है। मामले को हत्या की जगह एक्सीडेंट बनाने का आरोप भी लगते हुए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी है और पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। 

आवास कालोनी बड़वारा निवासी 46 वर्षीय राजू बर्मन और उनकी पत्नी संतोषी बर्मन ने एसपी मयंक अवस्थी को शिकायत सौंपकर शिकायत की है कि बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने उनके बेटे राजा उर्फ राजीव को जबरन अपने यहां। काम पर रखा हुआ था और धमकाते थे। उनका आरोप है कि 1 जुलाई को  उनके पुत्र को विधायक जबरन सरवाही पाली शादी में ले जा रहे थी। उनका बेटा बाइक से उनके साथ चल रहा था ऐसी जानकारी दी गई। रात को बताया गया की बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। बाद में बिना जानकारी लावारिस की तरह उनके बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के माता पिता का कहना है कि उनके बेटे के साथ के दो युवकों ने उन्हें बाद में बताया कि  विधायक की पत्नी रंजीता ने राजीव को सरवाही में पिटवाया और मरनासन्न होने पर मामले को एक्सीडेंट बनाने पूरी कहानी गढ़ते हुए उसे बड़वारा अस्पताल ले गए और वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया।  जहाँ उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने टोल नाकों के फुटेज देखने के साथ पूरे मामले की जांच कराने और विधायक, उनकी पत्नी सहित मामले में शामिल अन्य जनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ