कटनी-: यातायात पुलिस द्वारा आज कटनी के मिशन चौक पर अलग ही अंदाज में कार्यवाही की गयी। अभियान चलाते हुए बिना नंबर प्लेट वाहनों की धड़पकड़ की गयी और उन्हें तभी छोड़ा गया जब तक कि वाहन चालकों ने नंबर प्लेट बनवा कर लगवा ना ली। इस अलग तरह की वाहन चेकिंग को देख गुजरने वाले चालको ने तारीफ भी की तो कुछ ने अपना अपना जोर भी आजमाया। लेकिन अंत मे सभी को चालान भरकर जाना पड़ा। ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ,एएसपी के निर्देशन में यातायात विभाग की अलग अलग टीम बनाकर शहर में रवाना किया गया जिसमें एक टीम द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई तो अन्य टीम द्वारा शहर में अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर व्यवस्था बनाई गई। यातायात प्रभारी दुबे ने कहा यह कार्यवाही अब निरन्त जारी रहेगी।
"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़ पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "
0 टिप्पणियाँ