Subscribe Us

Responsive Advertisement

खुद को गोली मार युवक ने की आत्महत्या की कोशिश , पुलिस जांच में जुटी

कटनी-: कोतवाली थाना क्षेत्र के संत नगर ईलाके में गोली चलने का मामला सामने आया है। खास बात ये है कि युवक ने खुद पर गोली चला कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया है। बताया जाता है  कोतवाली थाना क्षेत्र के संत नगर का रहने वाला रजनीश टीपा कुछ दिनों से पत्नी और परिवार से अनबन होने के चलते किराए के मकान में अपने मासूम बेटे के साथ रहता था। आज शुक्रवार की दोपहर अचानक मकान मालिक ने बंदूक चलने की आवाज सुनी तो रजनीश टीपा के कमरे की ओर दौड़ा जहां टीपा ने खुद को गोली मार लिया था मकान मालिक ने आनन फ़ानन में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर फुंची पुलिस ने  बंदूक को जब्त कर पंचनामे की कार्यवाही पूरी करते हुए घायल को गम्भीर हालात में जिला अस्पताल किया रवाना, जहां घायल का इलाज जारी। बहरहाल युवक ने खुद को गोली क्यों मारी इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ