Subscribe Us

Responsive Advertisement

छात्रवृत्ति के लिए एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, वाटर कैनन व बल प्रयोग के बाद हुई गिरफ्तारी।

कटनी :- मध्यप्रदेश में छात्रवृत्ति का मामला हो या सरकारी नौकरी के होने वाली परीक्षाओं में धांधली ये दोनों ही मुद्दे अब राजनैतिक रूप ले रहे है जिसके लिए अब जिला एनएसयूआई ने एक कदम आगे उठाते हुए तिलक राष्ट्रीय कॉलेज में प्रदर्शन कर दिया। जिसकी जानकारी लगते ही 4 थानों के प्रभारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। ओर समझाइश देने लगा लेकिन बात जब समझाई से नही बनी तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग करना शुरू कर दिया जिसके बाद प्रदर्शन और उग्र रूप ले लिया और पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए एनएसयूआई के तिलक राष्ट्रीय कॉलेज के इकाई अध्यक्ष अजय खटीक समेत 25 लोगो की गिरफ्तारी की। वही पूरे मामले पर तहसीलदार सन्दीप श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रवृत्ति कई बार समय पर नही आती उसी के लिए आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने तिलक कॉलेज के पास प्रदर्शन किया। जिन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। बातो को नही मनाने पर 20 से 25 लोगो की गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल अब देखना ये एनएसयूआई की ये गिरफ्तारी कोई रंग ला पाएगी या फिर छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए ऐसे ही तरसना पड़ेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ