https://twitter.com/priyajain188/status/1436349232751923208?s=19
ऐसे में एक नागरिक प्रियांशु जैन ने ट्विटर पर नगर निगम की हांका गैंग द्वारा पकड़े जा रहे कुत्तों के तरीके पर आपत्ति दर्ज कराते हुए मामले में एसपी को ट्वीट किया था। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि यदि आपने इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई है तो नगर पुलिस अधीक्षक मामले की जांच करेंगे और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ट्वीट करने वाले प्रियांशु का कहना था कि जिस तरह का तरीका नगर निगम अपना रही है, वह क्रूरता की श्रेणी में आता है और इस पर कार्यवाही होनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ