कटनी :- मध्यप्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नही ले रहे ताजा मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले का है जहां कुठला थाना क्षेत्र में देर रात 2 युवकों ने मिलकर नाबालिग युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। और खुद को बचाने के लिए युवती को ट्रेन के माध्यम से बाहर भेजने की फिराक थे , वो तो गनीमत दोनो संदिग्ध युवक व नशे में धुत्त युवती को देख रंगनाथ थाने की पुलिस ने पूछताछ की तभी एक युवक भाग निकला जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा वही जब युवती से पूछताछ हुई तो तब मामले का खुलासा हुआ।
एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते युवती घर निकली थी तभी एक युवक पीछे से आकर युवती को खाना खिलाया फिर एकांत में ले जाकर उसे शराब पिलाया फिर वही उसे रहने की व्यवस्था बोल अपने मित्र के घर ले गया और दोनो ने जबरदस्ती सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वही आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानपत्र दिया गया...। आपको बता दे पूरा मामला कुठला थाने पर दर्ज हुआ जिस पर आरोपियों पर धारा 363, 376, 506 समेत 5,6 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। "मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़ पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "
0 टिप्पणियाँ