Subscribe Us

Responsive Advertisement

एएसआई ने दिखाया कप्तान सा रुआब, वायरल हुआ ऑडियो तो हो गए निलंबित -: कटनी

कटनी -: पुलिस महकमें को लेकर एक कहावत बहुत मशहूर है, जिसमें कहा जाता है कि पुलिस विभाग में नीचे कप्तान और उपर भगवान इसके अलवा किसी की कोई दखलअंदाजी नही चलती। लेकिन अब जो कुछ देखने सुनने को मिल रहा है उससे यही लगता है कि यह सब गुजरे जमाने की बातें हैं। अब पुलिस महकमें का एक ए एस आई भी वही रसूख रखता है जो कप्तान का हुआ करता था। यह सब हम ऐसे हीं नही कह रहे हैं बड़वारा ईलाके के पत्रकारों का एक व्हाट्स एप्प ग्रुप है – नाम है “खास खबर बड़वारा” उसमें एक ऑडियो वारल हो रहा है जिसमें ए एस आई अवध भूषण दुबे साहब का ऑडियो वायरल हो रहा है इस ऑडियो में ए एस आई साहब किसी प्रीति नाम की महिला को हिदायत देते सुनाई दे रहे हैं। खास बात ये कि साहब अपने हीं थाना प्रभारी अंकित मिश्रा से नाराज भी लग रहे हैं और उनके इस ऑडियो के लब्बो-लुआब को समझें तो ऐसा लग रहा है कि वे अपने थाना प्रभारी को हटा कर दूसरे को नियुक्त करने का बूता भी रखते हैं जैसे वे ए एस आई नही बल्कि खुद पुलिस कप्तान हों! पहले आप खुद सुनिए इस वायरल ऑडियो को और तय कीजिए कि जिले के पुलिस कप्तान से बेहतर कप्तानी तो ए एस आई कर रहे हैं – 

          तो सुना आपने साहब के रूआब और तेवर किसी कप्तान से कम हैं क्या? और यह सब तब हो रहा है जब जिले की बागडोर युवा और उर्जावान पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के हांथ में है। अगर इसी तरह की निरंकुशता बरकरार रही तो पुलिसिंग की मर्यादायों को तार तार होने से रोकना बेहद कठिन होगा। हालांकि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के संज्ञान में आते ही Asi अवधभूषण दुबे को सख्त हिदायत देते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया।


"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ