Subscribe Us

Responsive Advertisement

बिजली कटौती से परेशान किसानों के साथ अपनी ही सरकार की व्यवस्था के खिलाफ अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे सांसद प्रतिनिधि , दिया अल्टीमेटम

कटनी-: जिले में इन दिनों बिजली की समस्या लगातार गहरी होती जा रही है। स्थिति यह है कि बारिश न होने से किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं लेकिन  पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण उनके पसीने की कमाई पर पानी फिरता नजर आ रहा। ऐसे में किसानों ने आंदोलन की राह पकड़नी शुरू कर दी है। किसानों के साथ ही सत्ता पक्ष के प्रतिनिधियों ने भी अब धरना प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसी ही स्थिति बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रही है। यहां पर शहडोल सांसद हिमान्द्री सिंह के प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने अधीक्षण यंत्री को पत्र लिखकर किसानों के साथ धरना प्रदर्शन में बैठने की चेतावनी दी है। गौतम ने अधीक्षण यंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के आमाड़ी, खितौली, बड़वारा, निवार, सिलोड़ी, ढीमरखेड़ा, उमरिया पान, स्लिमनाबाद क्षेत्र के फेल ट्रांसफार्मर बदलने और कृषि फीडरों को सप्लाई एक शिफ्ट में देनी कई बार स्थानीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है लेकिन क्षेत्र के खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे। जिससे किसानों की फसलें सूखने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा है कि 10 सितंबर तक यदि बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी फेल ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाते और कृषि फीडरों की सप्लाई एक शिफ्ट में नहीं दी जाती है तो 11 सितंबर से वे किसानों के साथ अधीक्षण यंत्री कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगे।

"मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए जुड़े स्टेट 24 न्यूज़  पर , अगर आपके आस पास है कोई खबर जिसे आमजन तक हो पहुँचाना तो हमे करे सम्पर्क -: अमित तिवारी-: 8889001624 , 9399433448 "

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ