कटनी :- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर उचित मूल्य दुकान हरदहटा के विक्रेता सुनील मिश्रा पिता देवशरण मिश्रा के विरुद्ध बरही थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। संबंधित द्वारा उपभोक्ता सिल्क की राशि 55 लाख 60 हजार नौ सौ इकत्तीस रुपये अपने पास रखकर कर शासन को हानि पहुंचाई गई। जिस पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. खितौली के प्रशासक एस.के. जैन और अरविन्द पाठक नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जबलुपर द्वारा बरही थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। थाना बरही द्वारा प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई है।
सहायक आयुक्त सहकारिता अरुण मसराम ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खितौली अंतर्गत संचालित उचित मूल्य दुकान हरदहटा के विक्रता सुनील मिश्रा ग्राम करेला तहसील बरही द्वारा समिति की उपभोक्ता सिल्क एवं उपार्जन की घटी की राशि 55 लाख 60 हजार रुपये अपने पास रखकर शासन को हानि पहुंचाई गई है।
इस संबंध में सहायक आयुक्त सहकारिता कटनी द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रकरण की जांच के लिये वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक कपिल देव सिंह और एच.एन. प्रजापति को शामिल कर जांच दल गठित किया गया था। जांच में दोषी पाये जाने पर सुनील मिश्रा के विरुद्ध बरही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है।
0 टिप्पणियाँ