कटनी:- रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी सचिन यादव को पुलिस ने कटनी सहित जिले की सीमा से लगे पांच अन्य जिलों की सीमा के बाहर किया है। आदतन अपराधी होने के चलते कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आरोपी के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने सचिन को आदेशानुसार 6 जिलों की सीमाओं के बाहर किया। सचिन यादव निवासी मदन मोहन चौबे वार्ड के खिलाफ पूर्व में भी रंगनाथ नगर थाना व माधव नगर थाना में कई अपराध दर्ज हैं। जिसके विरुद्ध वर्ष 2019 में भी जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी। जिला बदर अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी वापस लौटा और फिर से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया। कुछ दिन पूर्व ही बरगवां में लगभग एक करोड़ की भूमि और मकान पर सचिन यादव ने अपने दो अन्य साथियों के साथ रात को ताला तोड़कर कब्जा कर लिया था। शिकायत पर जिला प्रशासन व पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पीड़ित को मकान का कब्जा दिलवाया। साथ ही सचिन सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लोकशांति भंग होने की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने सचिन यादव के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु जिला दंडाधिकारी को प्रतिवेदन दिया था। जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने उससे सहमत होते हुए सचिन यादव को कटनी से जिले की सीमा से लगे उमरिया, सतना, जबलपुर, दमोह, पन्ना जिले की सीमाओं से 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया है। इसको लेकर रंगनाथ नगर पुलिस ने सचिन यादव को सतना जिले की सीमाओं से बाहर किया। साथ ही हिदायत दी कि निर्धारित अवधि तक वह कटनी सहित पांचों जिलों की सीमाओं में प्रवेश न करें।
0 टिप्पणियाँ